Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पलक इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई न कोई पोस्ट या वीडियो शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। पलक काफी पॉपुलर हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई मीम्स भी वायरल होते हैं।

इस बीच पलक को उनकी फोटो का इस्तेमाल मीम्स के रूप में होने पर काफी बुरा लगा और उन्होंने ऐसा करने वालों को चेतावनी दे डाली है। पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए मीम्स शेयर करने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए लिखा, ‘सभी मीम और फालतू भड़काउ पेजेस…मैं आप सभी लोगों को चेतावनी दे रही हूं कि मेरी तस्वीरों का उपयोग करना बंद कर दें, मेरी तस्वीरों को फोटोशॉप करना बंद कर दें, मेरे बारे में अभद्र बातें लिखना बंद कर दें। दुनिया में पहले से ही इतना कुछ चल रहा हो, तो नफरत फैलाना बंद कर दें।’

पलक ने आगे लिखा, ‘अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हो, तो मुझे फॉलो मत करो, यह सीधी सरल बात है। लेकिन तुम लोगों को मेरा अपमान करने या मेरे बारे में बकवास फैलाने का कोई अधिकार नहीं है। अगर अब मुझे ऐसी किसी भी पोस्ट के बारे में पता चला, जो मेरी गरिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हो या मेरी मानसिक शांति को नष्ट कर रहा हो तो मैं कसम खाती हूं कि ऐसे लोगों को इसके कठोर परिणाम भुगतने होंगे। मुझे ऐसी कोई भी कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें, जो आपके पेज को नुकसान पहुंचाए। कान खोल कर सुन लें हमेशा के लिये! इसे रोकें।’

taarak mehta ka ooltah chashmah, palak sidhwani, palak sidhwani new sonu
मीम्स पेज पर फूटा ‘सोनू’ का गुस्सा

बता दें कि पलक सिधवानी ने सोनू के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। पलक ने 2018 में अपने कॉलेज में मॉडलिंग कंपटीशन जीता था, जिसके बाद उन्हें ‘द बार’ नाम के शॉट फिल्म में किरदार भी मिला था। इतना ही नहीं
पलक ने अमूल के लिए भी काम किया है। पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा के लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘होस्टेज’ में भी नजर आ चुकी हैं।