Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार मंदार चंदवादकर निभाते हैं। मंदार चंदवादकर ने यूं तो कई हिंदी और मराठी नाटकों और सीरियल्स में काम किया लेकिन उन्हें पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से ही मिली है।

मंदार चंदवादकर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में थिएटर और एड फिल्मों में काम किया था। मंदार भारतीय टेलीविजन के लोकप्रिय इनवेस्टिगेटिव शो ‘CID’ में भी काम कर चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बातचीत करते हुए एक्टर ने बताया था कि, ‘शुरू के कुछ सालों में एक वक़्त ऐसा भी था जब मेरे पास बिल्कुल काम नहीं होता था और उस वक़्त मैं काफ़ी परेशान रहने लगा था।’

मंदार चंदवादकर ने कहा, ‘एक्टिंग मेरा पैशन था, इसलिए मैंने कभी हार नहीं मानी। मैंने एड फिल्मों के लिए 1319 ऑडिशन दिए हैं जिसकी गिनती मैं लिखकर रखता था। मैं 2000 में दुबई से वापस महाराष्ट्र आया और उस साल से लेकर साल 2007 तक मैंने एड फिल्मों के ऑडिशन दिए थे। अब तक मेरी सिर्फ़ 25 एड फिल्मे ही आई हैं।’

मंदार ने बताया कि वह अपने करियर में गुटबाज़ी का शिकार हुए हैं। उन्हें इस वजह से काम मिलने में काफी दिक्कतें भी हुई थी। वो कई मराठी नाटकों में काम कर चुके थे, लेकिन सीरियल में उन्हें काम मिलना मुश्किल हो रहा था। सीरियल प्रोड्यूसर्स अपने ग्रुप के लोगों को ही हर सीरियल में रखते थे, ऐसे में उन्हें किसी एक ग्रुप को भेदकर अंदर जाने में बहुत परेशानी हुई और उन्हें काम भी नहीं मिला। कुछ छोटे रोल मिले, जिससे वो खुश नहीं थे।

तारक मेहता शो में मंदार चंदवादकर की पत्नी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सोनालिका ने ही उन्हें भिड़े के किरदार के बारे में बताया था। मंदार चंदवादकर ने बताया कि जब मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के लिए ऑडिशन देने गया तब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने मुझे देखते ही कहा था कि मुझे मेरा भिड़े मिल गया है।