Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 3000 एपिसोड पूरा कर लिए हैं। तारक मेहता के स‍ितारों ने 3000 एपिसोड पूरे होने की खुशी में जमकर जश्‍न मनाया। इस खास मौके पर जेठालाल का क‍िरदार न‍िभाने वाले एक्टर द‍िलीप जोशी इमोशनल नजर आए। दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए शो से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं।

दिलीप जोशी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इन सबकी शुरुआत तारक भाई के आईकॉनिक कैरेक्टर ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ से ही हुई थी। यह कहानी चित्रलेखा में छपती थी। यह कार्टून जेठालाल का है, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं। धन्यवाद तारक भाई। आप बहुत याद आते हैं। आपकी हंसी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है।’

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Dilip Joshi, Jethalal
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 3000 एपिसोड किए पूरे

दिलीप जोशी ने आगे लिखा, ‘मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मेरे पास असित भाई जैसे दोस्त और एक अनुभवी निर्माता हैं, जिन पर मैं बहुत भरोसा करता हूं और जिनके साथ मैं पहले भी काम कर चुका था। मुझे जेठालाल का किरदार निभाने का प्रस्ताव देने के लिए धन्यवाद, असित भाई। हमें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह शो एक यात्रा से ज्यादा एक खोज में बदल जाएगा!’

दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को भी शुक्रिया कहते हुए लिखा, ‘ठीक ही कहा गया है कि अगर आप जो कर रहे हैं उससे प्यार नहीं करते तो वह आपके लिए काम नहीं करेगा। मैं जिस शानदार टीम के साथ दिन-प्रतिदिन काम कर रहा हूं, उसने मुझे अपने काम से प्यार करना सिखाया है। धन्यवाद, टीम तारक मेहता।’ बता दें कि 28 जुलाई, 2008 को पहली बार प्रसारित हुए इस शो ने 3000 एपिसोड के दौरान काफी शानदार सफर तय किया है। इस शो को हर उम्र के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है।