Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। शो के हर एक किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के पिता चंपकलाल का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट (Amit Bhatt) शो के साथ पिछले 12 साल से जुड़े हुए हैं। असल जिंदगी में जेठालाल से कम उम्र के होने के बावजूद अमित भट्ट शो में उनके पिता का किरदार निभाते हैं। अमित भट्ट के बुजुर्ग व्यक्ति के किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।
तारक मेहता…में बापूजी के किरदार को निभाना अमित भट्ट के लिए उतना आसान नही रहा जितना लगता है। इस किरदार को निभाने के लिए अमित ने बड़ी कुर्बानी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान अमित ने बताया कि शो में बुजुर्ग व्यक्ति के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। अमित ने कहा, ‘जब मुझे बापूजी का किरदार मिला तो मेरी उम्र 35-36 साल के करीब होगी। लेकिन मुझे अपने किरदार में पूरी तरह से ढलना था। मैं नही चाहता था कि कोई टीवी पर जब मुझे देखे तो उसे कहीं से भी यह लगे कि यह एक जवान व्यक्ति है।’
अमित ने आगे बताया, ‘बुजुर्ग दिखने के लिए मुझे विग लगानी पड़ती थी। उस वक्त मैं काफी बड़े बाल रखता था जिसके चलते मुझे काफी तकलीफ होती थी। एक दिन मैंने यह फैसला किया कि अब बस बहुत हुआ मैं अपने सारे बाल छिलवा लूंगा। मैं नाई की दुकान पर गया और टकला हो गया। मैं 1 साल से ज्यादा लगातार अपने सिर पर उस्तरा चलवाता रहा क्योंकि मैं नही चाहता था कि बिल्कुल भी ऐसा लगे कि कोई यंग इंसान चंपकलाल का किरदार निभा रहा है।’
अमित ने कहा, ‘सिर पर रोजाना उस्तरा चलवाने के चलते मुझे इंफेक्शन हो गया था। डॉक्टरों ने मुझे साफ कह दिया था कि अब आप भूलकर भी ऐसा मत करें नही तो आपकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। पहले मुझे लगा था कि शो ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक चलेगा लेकिन इस शो को जैसी प्रतिक्रिया मिली उसके बाद मुझे लगने लगा कि यह एक लंबी रेस का घोड़ा है। शो में अपने किरदार को बखूबी ढंग से निभाने के लिए मैंने फिर टोपी पहनने का फैसला किया तब जाकर मेरी मुश्किलें दूर हो पाईं।’
बता दें कि अमित भट्ट ने 16 साल थिएटर में काम करने के अलावा कई गुजराती और हिंदी सीरियल्स में भी काम किया है। अमित भट्ट ने ‘खिचड़ी’, ‘यस बॉस’, ‘चुपके चुपके’, ‘फनी फैमिली डॉट कॉम’, ‘गपशप कॉफी शॉप’ और ‘FIR’ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है। इसके अलावा अमित सलमान खान की फिल्म ‘लवयात्री’ में भी नजर आए थे।