टेलीविजन के चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पहले दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी भले ही शो से गायब हों, लेकिन वो लगातार चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके नाम से एक अकाउंट भी है, जिसमें यह दावा किया गया है कि वो शो में वापसी कर रही हैं। हालांकि शो मेकर्स की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि हर कोई शो में दया बेन को मिस करता है।

फैंस भी चाहते हैं कि दिशा वकानी दया बेन बनकर शो में जल्द वापसी करें। क्या आप जानते हैं जब शो में दिशा वकानी दया बेन का किरदार निभाती थीं तो उनकी फीस कितनी थी? शो के एक एपिसोड के लिए वह कितने पैसे लेती थीं? हालांकि शो में जेठालाल सबसे ज्यादा पॉपुलर किरदार हैं और अब जब दया बेन नहीं हैं तो वही शो के केंद्र हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब दया बेन को जेठालाल के बराबर ही फीस मिलती थी।

जी हां, ऐसा कम ही देखा गया है जब टीवी के दो अपोजिट कैरेक्टर्स को बराबर की फीस मिलती  हो। क्योंकि शो बेहद पॉपुलर रहा और दया बेन और जेठा की हमेशा पब्लिक में डिमांड रही, इसी के चलते दोनों को बराबर फीस दी गई। इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दया बेन को इस शो में काम करने के लिए मेन लीड एक्टर दिलीप जोशी (जेठालाल) जितनी ही रकम मिलती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी को शो में एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं। वहीं दया बेन यानी दिशा वकानी भी एक एपिसोड का 1.50 लाख रुपए फीस लेती थीं। तब दिशा वकानी की नेट वर्थ (Net Worth) 37 करोड़ रुपए थी।

बता दें, आए दिन दिशा के फैंस उनसे पूछते रहते हैं कि वह शो में कब वापसी करेंगी। दिशा वकानी ने अब अपना यू-ट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जिसमें वे अपने किरदार दया बेन से जुड़ा कंटेंट शेयर करती रहती हैं।

‘दया बेन वापस आ गईं’- दिशा वकानी के हैंडल से किया गया पोस्ट, बोलीं, शुरू कर दी शूटिंग; फैंस बोलने लगे- वाहियात