शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन को फैंस लगातार याद कर रहे हैं। इस बात से शो मेकर्स भली भांति परिचित हैं। दया बेन कब शो में वापसी करेंगी इस पर सस्पेंस बरकरार है। ऐसे में लगातार फैंस सोशल मीडिया पर दया बेन की वापसी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। दया बेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी के सोशल मीडिया पर अक्सर उनके फॉलोअर्स सेम सवाल पूछते हैं। वहीं अब दिशा के अलावा शो TMKOC के डायरेक्टर Malav Rajda को भी फैंस यही सवाल पूछ रहे हैं।
ऐसे में जब एक यूजर ने Malav Rajda से दयाबेन की वापसी पर सवाल किया तो मालव राजद ने भी इस यूजर को जवाब दिया। शो के डायरेक्टर से यूजर ने पूछा था-‘प्लीज न्यू दया को ले आओ वापस सर इतना वेट कर के भी कोई फायदा नहीं होगा। है कोई फायदा आप ही सोचो? बेचारे फैंस कब से वेट करक रहे हैं दया के लिए।’
इस यूजर को जावाब देते हुए Malav Rajda ने लिखा- ‘मैं ज्यादा बोलूंगा तो नया डायरेक्टर ले आएंगे। ये मेरे हाथों में नहीं है। मैं सिर्फ शो को डायरेक्ट करता हूं। फैसले नहीं लेता हूं कि कौन एक्टर काम करेगा और कौन नहीं। इसके अलावा और भी चीजें होती हैं। और वैसे भी जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।
बता दें, सब टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त दया भाभी का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी को लेकर फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि दिशा की शो में कब वापसी होगी। लेकिन दिशा वकानी को लेकर अब तक कुछ फाइनल नहीं हो पा रहा है कि वो शो का हिस्सा हैं या नहीं।
इस शो की इतनी पॉपुलरिटी है कि अब इसका एनिमेशन वर्जन भी ऑडियंस के सामने पेश किया जा रहा है। टीवी पर प्रसारित होने वाले शो की तरह एनिमेशन वर्जन में भी तारक मेहता, जेठालाल, चंपक चाचा, भिड़े, पोपट लाल और टप्पू जैसे कैरेक्टर्स नजर आ रहे हैं।
