Taarak mehta ka ooltah chashmah: लॉकडाउन (Lockdown) के चलते टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत
दे दी है। ऐसे में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स शो को दोबारा शुरू करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। शो में चालू पांडे का किरदार निभाने वाले दयाशंकर पांडे ने शूटिंग को लेकर होने वाली अचड़नों पर खुलकर बातचीत की है।

लाइव हिन्दुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार दयाशंकर पांडे ने कहा, ‘हम जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं लेकिन इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या जो है वो है कि हमें सेट के लिए कोई डॉक्टर नहीं मिल रहा है। फिलहाल कोरोना नियमों के चलते सेट पर डॉक्टर रखना आवश्यक है ऐसे में हमारी तकलीफ बढ़ गई है। मुंबई में अभी 40 से 50 शो की शूटिंग शुरू होने जा रही है ऐसे में कलाकारों का ध्यान रखने के लिए फिलहाल हमें कोई डाक्टर नहीं मिल पा रहा है।’

दयाशंकर पांडे ने आगे कहा, ‘तारक मेहता… एक ऐसा शो है जहां पर एक परिवार नही बल्कि पूरी सोसाइटी के साथ शूट करना पड़ता है जिसमें कम से कम 15 से 20 लोग शामिल होते हैं। ऐसे में सेट पर सोशल डिस्टेंसिगं कैसी होगी। इस समस्या पर भी बातचीत चल रही है। मीटिंग में सभी से समाधान पूछा गया जिसमें सभी ने ये कहा कि अब एक साथ शूट न करके अलग-अलग शूट किया जाए और उसके बाद उन्हें एक साथ दिखाया जाए। सभी कलाकार काम पर लौटना चाहते हैं लेकिन शो में हमें कभी गले लगाने का सीन करना पड़ता है तो कभी साथ बैठने का ऐसे में सब लोग डरे हुए रहेंगे।’

बता दें कि सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत कई सारी शर्तों के साथ दी है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।