Disha Vakani: टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दया बेन लंबे समय से गायब हैं। दिशा वकानी को शो छोड़े सालों गुजर गए हैं। लेकिन फैंस को अभी भी उम्मीद है कि दया बेन शो में वापसी जरूर करेंगी। दिशा के फैंस आए दिन उनके सोशल पोस्ट पर रिक्वेस्ट करते रहते हैं कि वह TMKOC में वापसी करें। कई लोग सवाल करते हैं कि आप कब तक शो में वापस आ रही हैं।
हाल ही में दिशा वकानी नाम के एक इंस्टा हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया है दया बेन वापस आ गईं। अंग्रेजी में लिखा गया है कि दया बेन ने TMKOC की शूटिंग स्टार्ट कर दी है। इस पोस्ट को देख कर कई लोग काफी उत्साहित हो गए। तो कई फैंस तंग आकर दिशा वकानी को कहने लगे कि वह कब तक उनकी फीलिंग्स के साथ खेलेंगी। एक यूजर ने कहा- ऐसे वाहियात पोस्ट करना बंद करो। तो किसी ने कहा- जब आना नहीं है तो झूठे दिलासे क्यों देती हो?
दरअसल, कई दिनों से दिशा वकानी नाम के इस अकाउंट से पोस्ट सामने आ रहे हैं। इस अकाउंट को दिशा वकानी का ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट माना जा रहा है। इन पोस्ट में कई बार लिखा गया कि दिशा वकानी की वापसी हो रही है। साथ ही दिशा के यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया जाता है। जिसमें दिशा वकानी खाना बनातीं और रेसिपीज बताती दिखती हैं।
View this post on Instagram
दिशा ने हाल ही में अपने इंस्टा पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें भी अपने यूट्यूब चैनल का लिंक शेयर किया है और फैंस को मैसेज दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे शेयर करें। कैप्शन में लिखा गया है कि – वीडियो का लिंक स्टोरी में है।
हालांकि दिशा की इस तरह की पोस्ट को अब फैंस निराशाजनक निगाहों से देखने लगे हैं। क्योंकि शो के मेकर्स की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही इस अकाउंट को लेकर भी संशय है। कई बार फैंस अपना सब्र खोते हुए कमेंट भी करते नजर आते हैं। पोस्ट में कई लोग कहते दिखे- झूठ मत बोलो, तो किसी ने कहा-झूठ क्यों बोलती हो। एक ने तो कहा- मैं आपको वॉर्न कर रहा हूं आपको अनफॉलो कर दूंगा।