Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Best Scene: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो है। कॉमेडी स भरपूर इस शो के हर एपिसोड को फैंस बार-बार देखना पसंद करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर शो तारक मेहता के एक एपिसोड का सीन सामने आया है, जिसे देख कर फैंस काफी एजॉय कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस सीन में दयाबेन और जेठालाल साथ में दिखाई दे रहे हैं। फैंस दयाबेन को देख कर वीडियो के कमेंट सेक्शन में फिर स उन्हें याद कर कहते दिख रहे हैं ‘दिशा कब वापस आओगी तुम दया बेन बन कर।‘ तो कोई कहता कि ‘अरे हम तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं।’
वीडियो में जेठालाल फोन पर एक क्लाइंट से जरूरी बात कर रहा होता है। इससे पहले जेठालाल दया के काम में हाथ बंटा रहा होता है, तभी फोन बज उठता है। जेठालाल के हाथ में दयाबेन की साड़ी का एक किनारा होता है। दया साड़ी तय कर रही होती है। ऐसे में साड़ीकी किनारी को जेठालाल अपनी कमरपटी में फंसा देता है। इसके बाद घर का फोन बज उठता है। दया बेन फोन उठाती है और जठा को बताती है कि शॉप से फोन है। फोन रखते ही दया को शरारत सूझती है।
इसके बाद से ही दया बेन साड़ी जेठालाल पर लपेट देती है। दया बात करते हुए जेठालाल पर साड़ी लपेटती रहती है। इसके बाद बापूजी घर में आते हैं और जेठालाल को पुकारने लगते हैं। तो वहीं जेठालाल बापूजी के पास दौड़े चले जाते हैं।
जेठा को ऐसे देख चंपक चाचा चिल्ला पड़ते हैं और कहते हैं तेरेको शर्म नहीं आती। जेठा लाल की बोलती बंद हो जाती है। तभी जेठा कुछ कह नहीं पाता और दया बेन को भी बहुत बुरा लगता है वहअपने कमरे में होती है । दया सोचती है कि उसकी वजह से टप्पू के पापा जेठा को डांट पड़ गई। इसने में बबीताजी भी वहां आ धमकती हैं। बापूजी पहले ही जेठा को डांट रहे होते हैं । ऐसे में जेठा की शक्ल देखने वाली होती है। इस सीन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।