Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गुरुचरण सिंह द्वारा निभाए जा रहे मिस्टर सोढ़ी के किरदार में अब एक्टर बलविंदर सिंह सूरी नजर आएंगे। रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार को निभाने को लेकर बलविंदर सिंह काफी उत्साहित हैं। शो में लगभग 10 वर्षों तक काम कर चुके गुरुचरण सिंह को रिप्लेस करने को लेकर बलविंदर सिंह ने कहा है कि गुरुचरण सिंह उनके भाई की तरह हैं।

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान बलविंदर सिंह सूरी ने कहा, ‘गुरुचरण सिंह और मैं एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। व्यक्तिगत रूप से मुझे कभी नहीं लगा कि गुरुचरण एक अलग व्यक्ति है, वह मेरे भाई की तरह है। जिसकी वजह से मुझे इस भूमिका को निभाने के लिए आत्मविश्वास मिला है। मैं एक रचनात्मक निर्देशक के रूप में चैनल से जुड़ा रहा हूं। मैं उस दौरान गुरुचरण के साथ बातचीत भी कर रहा था। आमतौर पर टीवी शो में सिख पात्रों को हमेशा परिभाषित किया जाता है। मैं बहुत समय के बाद खुद को गुरुचरण के किरदार में देख सका। वह एक मस्त मौला और खुशमिजाज व्यक्ति है, जो हमेशा जोश में रहता है।’

गुरुचरण सिंह से तुलना का नहीं है डर: गुरुचरण सिंह से अपनी तुलना पर बोलते हुए बलविंदर सिंह सूरी ने कहा, ‘मैं तुलना के लिए तैयार हूं और मैं तुलना होने से बिल्कुल भी डरता नहीं हूं। मैं जानता हूं कि भगवान बहुत दयालु हैं और अगर यह किरदार मेरे पास आया है तो निश्चित रूप से मैं इसे गणपति बप्पा से उपहार के रूप में लेता हूं। मैं अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा।’

असित मोदी को लेकर कही यह बात: बलविंदर सिंह सूरी ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को लेकर कहा, ‘मैंने असित मोदी भाई के साथ काम किया है। हमने 1999 में ‘ये दुनिया है रंगीन’ नाम का एक शो किया था जो एक साल तक चला। यह भी एक समाज के बारे में था। वहां से असित भाई और मेरा जुड़ाव शुरू हुआ और आज तारक मेहता… करना मेरा अपने ही परिवार में वापस आने जैसा है। असित भाई एक अद्भुत व्यक्ति हैं और मुझे उम्मीद है कि वह किसी को भी निराश नहीं होने देंगे।’