Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता… में जेठालाल बबीता को कितना चाहते हैं ये तो सभी जानते हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी करते हैं। एक बार शो में दिखाया गया था कि जेठा लाल को पता चलता है कि उनकी प्यारी बबीता को चॉकलेट्स काफी पसंद हैं। खासकर चोको मोको चॉकलेट बबीता की पसंदीदा है। जैसे ही जेठालाल को ये पता चलता है, वो खुशी के मारे फूले नहीं समाते और निश्चय करते हैं कि शाम को दुकान से आते वक्त बबीता के लिए चोको मोको चॉकलेट का एक पैकेट लेकर आएंगे।

इसके लिए जेठालाल दुकान में पहुंचते ही बागा से जरूरी काम छुड़वाकर उसे चॉकलेट लेने भेज देते हैं। लेकिन जेठालाल का कोई भी काम आसानी से हो जाए ऐसा संभव ही नहीं है। जिस चोको मोको चॉकलेट की बबीता दीवानी है वो बागा को पूरे बाजार में कहीं नहीं मिलती है। जिसके बाद बागा, जेठालाल को फोन कर के बताता है कि सेठ जी आपने जो चॉकलेट मंगवाई है वो पूरे मुंबई के मार्केट में कहीं नहीं हैं। इस पर जेठालाल गु्स्से में बागा से कहता है, बिना चॉकलेट लिए दुकान में मत आना कहीं से भी लेकर आ मुझे वो चॉकलेट चाहिए। जिसके बाद सुबह से लेकर शाम तक बाज़ार में घूमने के बाद बागा को सफलता हाथ लगती है और वो चॉकलेट ले आता है।

इसके बाद जेठालाल खुशी-खुशी वो चॉकलेट लेकर बबीता के घर जाते हैं और उन्हें दे देते हैं। चॉकलेट देकर आने के बाद जेठा लाल अपनी आंखों से कुछ ऐसा देख लेते हैं। जिस पर उन्हें बिलकुल विश्वास नहीं होता। दरअसल रात के वक्त जेठालाल, बबीता और अय्यर को चोको मोको चॉकलेट फेंकते हुए देखता है। ये सारा वाक्या देखकर जेठालाल का दिल टूट जाता है और वो अपने परम मित्र तारक मेहता को बुलाकर उनसे अपना दुख शेयर करते हुए पूरा किस्सा सुनाते हैं। इसके इसके बाद जेठालाल अपने परम मित्र से कहते हैं कि बबीता जी से जाकर कह दो ‘तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम।’

हालांकि उनके परम मित्र उनकी टूटी उम्मीदों को सांत्वना देने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है लेकिन जेठालाल उनकी एक नहीं सुनते और गोकुलधाम छोड़कर जाने तक की बात कहते हैं। लेकिन अगले दिन जेठालाल की टूटी उम्मीदों को तब सहारा मिलता है, जब वो बबीता जी से इस बारे में बात करते हैं। जिसके बाद बबीता जी उन्हें बताती हैं कि जो चॉकलेट बॉक्स जेठालाल ने दिया था वो एक्सपायर हो चुका था और वो नहीं चाहती थीं कि जेठालाल का दिल टूटे इस वजह से उन्होंने चुपचाप उस बॉक्स को रात के अंधेरे में फेंक दिया था।