Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता की एक्टिंग सभी दर्शकों को काफी पसंद आती है। मुनमुन दत्ता शुरुआत से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा रही हैं। इतनी अच्छी एक्ट्रेस होने के बावजूद मुनमुन अपने पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हो गईं थीं। वो एक हेयर प्रोडक्ट के लिए ऑडिशन में गईं थीं लेकिन ऑडिशन कैसे दिया जाता है, उन्हें ये बात पता नहीं था। इस बात का खुलासा खुद मुनमुन दत्ता ने किया था।

ई टाइम्स से बातचीत के दौरान मुनमुन ने बताया था कि जब वो ऑडिशन में गईं और रूम में अपने आप-पास डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर को देखा तो काफी नर्वस हो गई थीं और वो शॉट भी नहीं दे पा रही थीं। उन्होंने बताया था, ‘मेरा पहला ऑडिशन एक हेयर सीरम के लिए था। मेरा वो ऑडिशन बहुत खराब गया था और यही वजह है कि मुझे वो ऑडिशन अब तक याद है।’

मुनमुन ने आगे बताया था, ‘मैं ऑडिशन के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी, एक भी शब्द नहीं। मैं कैमरा के सामने थी और मेरे आस-पास कई लोग थे रूम में। कास्टिंग डायरेक्टर और बहुत से लोग थे, नर्वस थी मैं। मुझे अपने बालों को पकड़कर चिल्लाना था। सच में बहुत बुरा गया था ऑडिशन।’

मुनमुन दत्ता छोटे पर्दे के अलावा मॉडलिंग भी कर चुकी हैं बल्कि मॉडलिंग से ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। दत्ता बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं। मुंबई एक्सप्रेस फिल्म में उन्होंने काम किया था। फिल्म हॉलिडे में भी मुनमुन में एक किरदार निभाया था।

 

मनमंट दत्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने विचारों को खुलकर सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। मी टू मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने अपनी आपबीती खुलकर सामने रखी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बताया कि उनके साथ भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।

 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘उन यादों को लिखना बेहद कठिन है। उनका खुलासा करना कठिन है क्योंकि वो छोटी से बच्ची जो कि अपने पड़ोस में रहने वाले अंकल से डरती थी। उसकी वो आंखे जो मौके ढूंढती थी कि वो मुझे पकड़ ले। फिर वो जो मेरे चचेरे बड़े भाई जो मुझे अपनी बेटियों की तुलना में अलग नजरिए से देखते थे।’