शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो है। इस शो के रिपीट टेलीकास्ट भी फैंस पूरी एक्साइटमेंट के साथ देखना पसंद करते हैं। लॉकडाउन के बाद से शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एनिमेटेड TMKOC लॉन्च किया। वहीं अब खबर है कि जल्द ही शो के मेकर्स तारक मेहता पर फिल्म भी बना सकते हैं। इस बारे में खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इशारा किया है।

इस वक्त सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर असित मोदी काफी एक्टिव रहने लगे हैं। अकसर तारक मेहता के फैंस शो से जुड़े कई लोगों से tmkoc को लेकर ढेरों सवाल करते दिखते हैं। कभी दया बेन की वापसी को लेकर, तो कभी पोपट लाल की शादी को लेकर। इस बार एक फैन ने असित मोदी से एक रिक्वेस्ट कर डाली। तारक मेहता शो के फैन (गर्व गुप्ता) ने असित मोदी से कहा- ‘प्लीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर एक फिल्म भी बनाइए ना। ये शो वर्ल्ड का बेस्ट शो है। कृप्या इस पर फिल्म बनाएम और इतिहास रच दें। हम उस फिल्म को सुपरहिट बनाएंगे।’

शो के फैन का मैसेज जब असित मोदी तक पहुंचा तो उन्होंने इस फैन को जवाब दिया। री-ट्वीट करते हुए असित मोदी ने अपने जवाब में एक इशारा किया। असित मोदी ने लिखा- येस। तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर के इस पोस्ट को ढेरों रिएक्शन मिलने लेग। लोगों ने असित मोदी को कमेंट बॉक्स में तरह तरह के आइडिया देने शुरू कर दिए।

केदार नाम के एक यूजर ने लिखा- प्लीज प्लीज कहानी एक दम शॉर्ट बनाना न कि च्वींगम की तरह खींचना। अमन भंडारी नाम के यूजर बोले- अरे ये तब तक नहीं सुनेंगे व्यूअर्स की जब तक इनकी टीआरपी 0 नहीं होगी।

शाजिया नाम की महिला यूजर बोलीं- इससे पहले टप्पू की शादी हो प्लीज पोपट लाल की शादी करादो। हितिक्षा ने लिखा- प्लीज दया बेन को भी उसमें ले लेना। दिशा वकानी ही चाहिए। आर्या नाम के शख्स ने कहा- सर जो भी करो बस कलाकार सारे पुराने चाहिए।

एक यूजर ने खुशी मनाते हुए कहा- अरे फाइनली आप मान गए। वाह ये तो ब्रेकिंग न्यूज है। तो किसी ने पूछा- क्या ये शो खिचड़ी की तरह होने वाला है? तारक मेहता शो की एक्ट्रेस दिशा वकानी का एक वीडियो सोशल मीडिय पर काफी वायरल हो रहा है। दिशा वकानी के इस अवतार को फैंस ने पहले कभी नहीं देखा। दिशा वकानी वीडियो में पीले रंग का महाराष्ट्रीयन स्टाइल ड्रेस पहन कर मछुआरे गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।