Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को ऑनएयर हुए 17 साल हो गए हैं और इन 17 सालों में लोगों ने इस शो को खूब प्यार दिया है। यही वजह है कि ये हर बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह टॉप 5 में बना ही लेता है। अभी तक इसके 4,479 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं, जिनमें दर्शकों को अलग-अलग दिल छू लेने वाली कहानियां दिखाई गई। अब हाल ही में खबर आई कि शो में मिसेज हाथी यानी कोमल भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने शो छोड़ दिया है।
इसे लेकर अब खुद अंबिका रंजनकर ने रिएक्ट किया है। इसके अलावा गोकुलधाम सोसाइटी में 17 साल बाद जल्द ही दर्शकों को एक नई फैमिली देखने को मिलने वाली है। इस नए परिवार के बारे में निर्माता असित मोदी ने भी बात की। दरअसल, असित ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने राजस्थानी ‘रूपा रतन परिवार’ का इंट्रो दिया।
अंबिका रंजनकर ने शो को कहा अलविदा?
पिछले काफी समय से शो में अंबिका रंजनकर यानी कोमल भाभी का किरदार लोगों को देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में लोगों ने उनके ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ने पर अटकलें लगानी शुरू कर दी। अब इस पर खुद ‘कोमल भाभी’ ने चुप्पी तोड़ी है। टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है। मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा हूं।”
इसके बाद जब उनसे शो से अचानक गायब होने के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा, “कुछ पर्सनल कारणों से, मैं शो से दूर थी। मुझे अपने लिए कुछ समय चाहिए था।”
TMKOC में होगी नए किरदारों की एंट्री
हाल ही में निर्माता असित कुमार मोदी ने रतन, रूपा और उनके बच्चों को सोसाइटी के सदस्यों से मिलवाया। बता दें कि शो में रतन का किरदार अभिनेता कुलदीप गौर निभाएंगे। वहीं, रूपा का किरदार अभिनेत्री धरती भट्ट निभा रही हैं। इसके अलावा उनके बच्चे वीर (अक्षन सेहरावत) और बंसरी (माही भद्रा) टप्पू सेना में सबसे छोटे सदस्य के रूप में शामिल होंगे।