Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah show: पॉपुलर शो ‘तारक का मेहता उल्टा चश्मा’ इन दिनों शो के कलाकारों के कारण चर्चा में हैं। शो में दर्शक ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शो के निर्माता ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अब शो में वापस नहीं आएंगी। वहीं दूसरी ओर ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि शो से एक अन्य एक्ट्रेस भी विदाई लेने वाली है। एक अन्य किरदार के शो से अलग होने की खबरों को सुनने से फैन्स को गहरा धक्का लगा है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के निर्माता असित ने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन शुरू कर दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स दयाबेन के अलावा शो के एक अन्य किरदार के लिए भी ऑडिशन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब अभिनेत्री निधि भानूशाली भी शो को अलविदा कहने जा रही हैं। शो में निधि आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का रोल अदा करती हैं। चर्चा है कि निधि शो को छोड़कर अब अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, ‘शो के मेकर्स नई दयाबेन की वापसी से पहले सोनू को शो में वापस लाना चाहते हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सोनू को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जा रहा है। इसके बाद मेकर्स दर्शकों के सामने सोनू के रूप में नया चेहरा लेकर आएंगे। जिसके लिए मेकर्स ने नए चेहरे की तलाश भी जारी कर दी है।’ बता दें कि निधि भानूशाली से पहले सोनू का रोल झील मेहता अदा करती थीं। निधि ने साल 2012 में शो को ज्वॉइन किया था। सोनू टप्पू सेना का एक जाना-माना चेहरा बन गई हैं। दिशा वकानी की बात करें तो मैटरनिटी ब्रेक के बाद अब वह शो में वापस नहीं आएंगी। दिशा ने नवंबर 2015 में मयूर पाडिया से शादी की थी। साल 2017 में उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया था।