Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का चर्चित हास्य शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने कंटेंट को लेकर जितना चर्चित रहता है, अपने किरदारों की वजह से भी यह लोगों के बीच चर्चा में बना रहता है। इस बीच खबर है कि शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार करने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा प्रेग्नेंट हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। प्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करते हुए बहुत ही पोएटिक लाइन लिखी हैं। प्रिया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- दस हाथ की छोटी अंगुलियां, दस पैर की छोटी अंगुलियां… प्यार और गरिमा के साथ हमारा परिवार बड़ा हो रहा है… यह बताने के लिए इसे बेहतर दिन और क्या हो सकता है… ।
बता दें प्रिया फिलहाल मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। वहीं से उन्होंने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। प्रिया कुछ तस्वीरों में अकेली दिख रही हैं। लेकिन कुछ तस्वीरों में वह अपने पति मालव राजदा के साथ भी नजर आ रही हैं। दोनों की बॉन्डिंग का अंदाजा उनकी तस्वीरों से लगा सकते हैं। मालूम हो कि प्रिया आहूजा राजदा के पति मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर हैं। शो के सेट पर ही प्रिया और मालव को एक दूसरे से प्यार हुआ। काफी समय डेट करने के बाद पिछले साल दोनों ने शादी कर ली। जब प्रिया मां बनने जा रही हैं,पति अपने होने वाले बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुख्य किरदारों में से एक दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी भी प्रेग्नेंसी के चलते ही शो से अलग हुईं थीं। वह अब तक शो में नहीं लौटी हैं हालांकि बीच में एक्ट्रेस के वापसी की बात उठती रही। बता दें शो का प्रसारण 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था।