Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, 9 Sept Preview(सितंबर 9, 2019): शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों की पहली पसंद है। इस वक्त हर तरफ गणपति बप्पा की भक्ति का माहौल छाया हुआ है। तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसाइटी के लोग भी गणेशोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। टप्पू सेना पूरे तन मन के साथ बप्पा के स्वागत में पंडाल सजा रही है सोसाइटी के अन्य मेंबर्स जैसे भिड़े-माधवी, तारक-अंजलि, जेठालाल-चंपकलाल और पोपट पत्रकार सभी मिलकर एक जुट होकर गणपति बप्पा के स्वागत में जुटे हुए हैं।
अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोंगों ने इतनी मेहनत से पंडाल खड़ा क्या था। लेकिन तेज बारिश और तूफान ने सब चौपट कर दिया। इस बीच गणेशोत्सव के बीच बड़ा हादसा हो गया। बप्पा के स्वागत में शान से सजाया गया पंडाल जमींदोज हो गया। अब ये तूफान गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों के लिए बड़ी मुसीतब बन गया है।
दरअसल, गोकुलधामवासी एक दिन पहले सारी तैयारियां कर लेते हैं। बप्पा के स्थान को सजाया जाता है और जरूरी साज सज्जा का सामान तैयार किया जाता है। रात को सब अपने-अपने घर चले जाते हैं। सबके सोने के तुरंत बाद भारी बारिश शुरू हो जाती है। भारी बारिश के चलते बाहर की स्थिति की जांच करने के लिए बापूजी जेठालाल को जगाते है। जैसे ही वे बालकोनी में कदम रखते हैं, उन्हें पता चलता है कि बाहर तेज़ आंधी है और पंडाल हिल रहा हैं। उसी वक्त पंडाल अचानक से टूट जाता हैं।
घबराए हुए सभी गोकुलधामवासी बाहर आकर देखते है कि पंडाल जमीन पर गिरा हुआ है। बाप्पा के आगमन के कुछ ही घंटे शेष हैं और उनकी मेजबानी के लिए कोई पंडाल नहीं, इस सोच से गोकुलधामवासी परेशान हो जाते है। सारे हतबल होकर विघ्नहर्ता से प्रार्थना करते है कि वहीं उन्हें इस संकट से निकलने का रास्ता दिखाएं।
अब गोकुलधामवासी क्या करेंगे? क्या इस साल के गणेशोत्सव कार्यक्रम को रद्द करना होगा या कुछ चमत्कार होगा? जिस किसी तरह से अगला एपिसोड सामने आता है, अंत में हमेशा की तरह दर्शकों के मुख पर हंसी होगी इसका आश्वासन दिया जाता है।