Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 27 August Latest Updates: दर्शकों का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की एंट्री से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब जाकर टप्पू सेना पूरी होने वाली है। वापसी के चलते सोनू अपने माता पिता माधवी और भिड़े को खुश करना चाहती है। ऐसे में वह सरप्राइज देने के लिए बिना बताए गोकुलधाम अकेले वापसलौट रही है। हालांकि गोकुलधाम वासियों को पता है कि सोनू भिड़े माधवी को सरप्राइज देगी।

लेकिन इस बात से अंजान भिड़े माधवी अपनी बेटी को लेने के लिए रत्नागिरी की तरफ रवाना हो रहे है। बस अब यही टास्क है जो टप्पू सेना के साथ मिलकर सभी को पूरा करना है। भिड़े माधवी को ट्रेन पकड़ने से रोकना है।

अब गोकुलधामवासी अपनी-अपनी तरफ से बहाने बनाते हुए भिड़े को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन भिड़े है कि मानने को तैयार नहीं। वहीं अब चंपक चाचा जेठालाल का नाम इस्तेमाल कर कहते हैं कि भिडे़े जेठा से तो मिलकर जा।

भिड़े अचानक इस बात से हैरान हो जाता है। बापूजी कहते हैं कि जेठा जलेबी फाफड़ा लेने गया है। तभी टप्पू सेना भी बोल पड़ती है ‘हां भिड़े अंकल आपने तो सिखाया है कि ये अच्छी आदत होती है सभी को नमस्ते कहते हुए आते जाते रहना और विश करना।’

ऐसे में इस बीच कुछ ऐसा होगा जिससे एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। इसके बाद भिड़ जेठालाल की क्लास लगाएगा कि तुम्हारी वजह से वह रत्नागिरी जाने में लेट हो गए। हो सकता है कि भिड़े की गुस्से की चपेट में गोकुलधाम सोसाइटी के बाकी लोग भी आ जाएं। लेकिन जब सोनू आएगी तो भिड़ा का सारा गुस्सा शांत हो जाएगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)