Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस काफी पसंद करते हैं यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। गोकुलधाम सोसाइटी में हर किरदार अपने में अनूठे और अलग हैं लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा फैंस जेठालाल और बबीता के बीच चलने वाली प्यार भरी कहासुनी को देखना पसंद करते हैं। जेठालाल, बबीता से प्यार करता है और लगातार उसका दिल जीतने की कोशिश करता रहता है।
गोकुलधाम सोसाइटी में जब भी बबिता के उपर कोई मुसीबत आती है तो फिर सबसे पहले उसके लिए मदद को टप्पू के पापा यानी जेठालाल ही आगे आता है। बबीता एक बार बाजार से फल लेकर आ रही होती है रास्ते में उसे जेठालाल मिलता है। जेठालाल से बातचीत के चक्कर में बबीता के सारे फल गिर जाते हैं। जेठालाल, बबीता की मदद करने के लिए हमेशा की तरह आगे आता है और बबीता से कहता है कि आप रहने दो मैं उठाता हूं ये सब। जेठालाल की होशियारी उस वक्त धरी की धरी रह जाती है जब गोली वहां पर आ जाता है।
गोली खाने का काफी ज्यादा शौकीन है इस बात से सब लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इतने सारे फलों को गिरा देख जेठालाल को धक्का देकर गोली उनपर झपटता है और फल उठाने लगता है। जेठालाल गोली की इस हरकत से काफी ज्यादा दुखी होता है और उसके हाथों से सारे फल लेकर एक बार फिर से उन्हें गिरा देता है। आखिरकार बबीता के कहने पर गोली और जेठालाल में सुलाह होती है और दोनों मिलकर बबीता की मदद करने का फैसला करते हैं।
गोली और जेठालाल मिलकर फल उठाते हैं और बबीता की झोली में डाल देते हैं। गोली से खुश होकर बबीता उसे फल देती है। वहीं एक बार फिर से जेठालाल के अरमानों पर गोली की वजह से पानी फिर जाता है क्योंकि वो चाहकर भी बबीता की अकेले मदद नही कर पाता है। बता दें कि फिलहाल कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग रोक दी गई है। इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। फिलहाल भारत में 3 अप्रेल तक लॉकडाउन लगा हुआ है।