Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक तारक मेहता…में फैंस जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को देखना काफी पसंद करते हैं। जेठालाल बबीता को
खुश करने का कोई मौका नही छोड़ता ऐसे में एक बार सुबह के वक्त जब जेठालाल सूर्य देवता को जल अर्पित कर रहा होता है उस वक्त अचानक उसकी नजर बबीता पर पड़ती है। जेठालाल, बबीता को काफी आवाज लगाता है लेकिन वो
उसकी ओर ध्यान नही देती।
जेठालाल को हैराना होती है कि आखिर बबीता उसे इग्नोर क्यों कर रही है। जेठालाल जब बबीता को गौर से देखता है तो उसे पता चलता है कि बबीता फोन पर गाना सुन रही है इस वजह से उसकी आवाज नही सुन पा रही है। आखिरकार जेठालाल और जोर से बबीता को आवाज देता है। बबीता, जेठालाल की आवाज सुनकर उसकी ओर दौड़ी चली आती है। जेठालाल, बबीता को सारा वाक्या बताता है। जेठालाल की बात सुनकर बबीता उससे माफी मांगती है।
जेठालाल, बबीता से कहता है कि कुछ भी हो कैसा भी मौसम हो लेकिन आप हमेशा कसरत करती हैं। जेठालाल बबीता से पूछता है कि आखिर आप कौन सा गाना सुन रही थीं। जिसपर बबीता उससे कहती है कि मार्निंग रागा। जिसपर जेठालाल बबीता से कहता है कि वो भी सुबह-सुबह भगवान के गाने ही सुनता है। बबीता कुछ कह पाती इतने में जेठालाल गाना शुरू कर देता है।
जेठालाल का गाना सुनकर बबीता खुश होती है और उसका शुक्रिया अदा करती है। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल हर उम्र के दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। तारक मेहता… लगभग 12 सालों से टीवी पर दर्शकों का
मनोरंजन कर रहा है। इस वक्त भारत में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसे में सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग फिलहाल के लिए रुकी हुई है।

