Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वैसे तो हर किरदार अपने में अनूठे हैं लेकिन फैंस जेठालाल और बबिता के बीच होने वाली प्यार भरी नोंकझोंक को देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। जेठालाल, बबिता पर जान छिड़कता है और हमेशा उसको इम्प्रेस करने की कोशिश करता रहता है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा होता है कि जेठालाल चाहकर भी बबिता जी की मदद नही कर पाता और उसकी बेरुखी के चलते बबिता जी का दिल टूट जाता है।

दरअसल बबिता मोबाइल फोन का एक खास मॉडल लेने जेठालाल की दुकान पर पहुंचती है। बबिता जब जेठालाल से फोन देने के लिए कहती है तो जेठालाल उसे ये कहकर टालने की कोशिश करता है कि उसकी दुकान में अब उस मॉडल का एक भी पीस नही बचा है। ये सब जेठालाल बबिता जी के पति अय्यर के कहने पर कर रहा होता है क्योंकि बबिता से पहले वो जेठालाल की दुकान से फ़ोन खरीदकर ले जा चुका होता है और वो जेठालाल को इस बात की कसम देता है कि वो बबिता को इस बारे में कुछ न बताए।

कसम और अपने किए हुए वायदे के चलते जेठालाल को बबिता जी से एक के बाद एक कई झूठ बोलने पड़ते हैं। जेठालाल की मुश्किलें तब और ज्यादा बढ़ जाती हैं जब बाघा आकर ये कहता है कि दुकान में बहुत सारे मोबाइल फ़ोन के सेट पड़े हैं जो बबिता जी को चाहिए। इस दौरान जेठालाल बाघा की बातों को किसी तरह गलत साबित करता है लेकिन बबिता जी को उसपर शक हो जाता है। जेठालाल की वजह से बबिता का दिल टूट जाता है और वो दुकान से ये कहकर जाने लगती है कि वो गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स को अपनी दुकान समझकर आई थी।

बबिता के दुकान से जाने के बाद एक और ग्राहक जेठालाल की दुकान पर आता है जिसे जेठालाल वो मोबाइल फ़ोन दे देता है जो बबिता को चाहिए होता है। इस दौरान बबिता ये सब देख लेती है और टूटे दिल से जेठालाल से कहती है कि, ‘जेठजी मुझे आपसे ऐसी उम्मीद बिल्कुल न थी कि आप मेरे साथ ऐसा करेंगे।’ बबिता को गुस्से से लाल देख जेठालाल बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है और हाथ जोड़कर उससे माफी मांगता है। बबिता दुकान से गुस्से में चली जाती है आखिरकार जब अय्यर जेठालाल को कसम से मुक्त करता है तो वो बबिता जी को सच्चाई बताता है और वो उसे माफ करती है।