Taarak Mehta ka Ooltah Chashma: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दया बेन’ के फैन्स दिशा वकानी की राह लंबे वक्त से तक रहे हैं। लेकिन दिशा वकानी शो में वापसी करने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वहीं इस बीच कयास लगाए जाने लगे कि ‘तारक मेहता’ में दिशा वकानी को रिप्लेस करने के लिए नई एक्ट्रेस लाई जा रही हैं। ऐसे में अमी त्रिवेदी का नाम सामने आया। अमी त्रिवेदी को लेकर इन दिनों खूब खबरें आ रही हैं कि शो में अब ये एक्ट्रेस ‘दया बेन’ बनी नजर आएंगी।
इस बारे में जब अमी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक शो के मेकर्स ने उन्हें दया बेन के रोल के लिए अप्रोच ही नहीं किया है। इसके बाद अमी त्रिवेदी शो में होंगी या नहीं इस पर ‘तारक मेहता’ के प्रोड्यूसर का रिएक्शन भी सामने आया है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तारक मेहता’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा-‘शो का यह रोल काफी अहम है लेकिन फिलहाल इस शो में ‘दयाबेन’ के किरदार के लिए किसी को भी अप्रोच नहीं किया गया है। इस रोल को करने वाली एक्ट्रेस को लेकर हमारी तलाश अभी जारी है।’ ऐसे में शो के प्रोड्यूसर्स दिशा वकानी को शो में रिप्लेस करने का पूरा मन बना चुके हैं।
बता दें, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित ने दया बेन का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी को शो में वापसी करने के लिए 30 दिन की महौलत दी थी। लेकिन शो में दिशा वकानी ने वापसी नहीं की। इसके बाद अब शो के मेकर्स नई दयाबेन की तलाश में जुटे हुए हैं।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी ने बताया था कि उन्हें इस शो में काम करने के लिए अप्रोच नहीं किया गया। उन्होंने कहा- ‘ मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा है कि इस शो में दयाबेन के किरदार के लिए मैं फिट लगती हूं। ..और ये रोल मुझपर सूट करेगा। लेकिन मुझे अभी तक दयाबेन के रोल के लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया है।’
बताते चलें, अमी टीवी इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं। शो कुमकुम, किट्टू सब जानती है, खिचड़ी जैसे शोज में अमी अपनी एक्टिंग की कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं।