पलक सिधवानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के बाल कलाकारों की मंडली ‘टप्पू सेना’ में ‘सोनू’ का किरदार निभाती हैं। पलक की सधी हुई एक्टिंग देखकर दर्शक उन्हें बहुत प्यार देते हैं। पलक की सोशल मीडिया पर भी फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 5.5 लाख से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। पलक ने अपने छोटे से अभिनय करियर में ही तारक मेहता शो के जरिए बहुत नाम कमाया है।
बड़े भाई को देखकर हुआ एक्टिंग का शौक- पलक सिधवानी के बड़े भाई का नाम हर्षित सिधवानी है और वो एड फिल्मों के कलाकार हैं। आज तक के शो, ‘सास बहू और बेटियां’ को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने बताया कि उन्हें एक्टिंग का शौक अपने बड़े भाई को देखकर हुआ। उन्होंने बताया, ‘मेरे भैया भी एक्टर हैं और इनकी जर्नी मुझसे भी पहले शुरू हुई थी। लेकिन ये एड फिल्मों के लिए काम करते हैं। मेरा तीसरा दिन था मुंबई में और भैया शूट कर रहे थे सेंटर फ्रेश के लिए। वहां से मुझे भी लगा कि मुझे यही चाहिए, वैनिटी वैन चाहिए। मैं ये चाहती थी कि कैमरा के सामने भी मैं जैसी हूं, वैसी दिखूं। मुझे लगा कि कितनी प्यारी जॉब है। आप जैसे हो बस वैसे ही खुद को दिखाना है कैमरा के सामने। भैया ने मुझे बोला कि फोकस करो, हार्डवर्क करो और मैंने वो किया।’
सेट पर किताबें ले जाना भूलती- पलक को किताबों से बहुत ज़्यादा लगाव है। सुबह उठते ही पलक पहले किताबें पढ़ती हैं। उन्होनें बताया, ‘जो लोग मुझे पर्सनली जानते हैं उन्हें ये पता है कि मुझे किताबें पढ़ना कितना पसंद है। मुझे शब्दों से भी बहुत प्यार है। मैं शूट पर जाने से पहले किताबें ले जाना नहीं भूलती।’ पलक ने अपने कमरे में शब्दों को लेकर बहुत सी क्रिएटिविटी की है। काग़ज़ पर कुछ फेवरेट शब्दों को लिखकर अपने वॉर्डरोब के ऊपर लगा रखा है।
पापा का फेवरेट सीरियल है तारक मेहता..- पलक के मम्मी – पापा भी तारक मेहता को बहुत पसंद करते हैं और उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी इस शो का हिस्सा है। उनके पिता कहते हैं, ‘अच्छे सीरियल में गई है, बहुत खुशी है मुझे। मैं 8- 10 सालों से देखता आ रहा हूं।’ उनकी मां बताती हैं, ‘ ये एक ऐसा सीरियल है जिसे हम फैमिली के साथ आराम से बैठकर देख सकते हैं। हमें बहुत ही अच्छा लगता है। पहले तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि पलक उसमें आ रही है।’