तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकार गोकुलधाम सोसाइटी में बड़े प्रेम प्यार से और मिल जुल कर रहते दिखते हैं। हालांकि कई बार भिड़े, जेठालाला और अय्यर भाई में तकरार होती दिखती है। शो में कैरेक्टर्स के बीच मनमुटाव होता भी दिखता है। लेकिन गोकुलधाम में कोई किसी से ज्यादा वक्त तक बात न करें ये तो नामुमकिन है।
पर शो पर सेट में TMKOC के कलाकारों के बीच में क्या कभी लड़ाई झगड़ा या मनमुटाव होता है? इस पर शो की टप्पू सेना टीम ने कुछ खुलासे किए। शो में सोनू, टप्पू, गोगी सबने मिलकर बताया कि लड़ाई तो कम लेकिन एक दूसरे को उनकी कुछ आदतें बिलकुल नहीं भातीं। शो में गोगी कैरेक्टर निभाने वाले गोगी सिंह सोधी यानी समय शाह बताते हैं कि उनकी सेना के कि किस मैंबर में क्या खराबी है जो उन्हें पसंद नहीं।
ऐसे में वह बोलते हैं कि टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट हर चीज से दूर भाग जाते हैं (इस टॉपिक पर बात करते हुए भी वह समय से दूर भागते हैं तब समय कहते हैं।) ये ओवर एक्टिंग कर रहा है अभी ये खराब चीज है। हाथी भाई के बेटे के लिए वह कहते हैं कि इसके अंदर कोई खराबी नहीं है वह मेरी तरह है। इस बीच वहव कहते हैं डिप्लोमैटिक आंसर देना है अपने को-सब अच्छे हैं।
View this post on Instagram
आईडब्ल्यूएमबज को दिए इंटरव्यू में, तारक मेहता में सोनू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी के लिए वह कहते हैं- ये तो अभी आई हैं, अच्छी हैं कोई खराबी नहीं है। तभी टप्पू बताते हैं कि गोगी की एक बुरी आदत ये है कि जब भी वह उनके रूम में आते हैं वह दरवाजा कभी बंद नहीं करते हैं। वह मुझे बहुत बुरी चीज लगती है।
पलक सिधवानी कहती हैं कुछ भी है पर हमें शूट करते हुए बड़ा मजा आता है। सब लोग पागल हैं दिन भर हंसते हंसाते रहते हैं। पलक बताती हैं कि गोगी का उंगली दिखाना मुझे अच्छा लगता है। राज के बारे में एक और बात बताई जाती है कि वह बहुत पकाऊ जोक्स मारते हैं। बताया जाता है कि राज की एक आदत है कि चार लोग अगर खड़े हैं तो उनमें से एक भी कोई हंसा तो वो बोलेगा ये है मेरी ऑडियंस।