Super Dancer Chapter 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में जज की भूमिका निभा रही हैं। शिल्पा शेट्टी शो में काफी फनी अंदाज में नजर आती हैं। एक्ट्रेस को जब किसी बच्चे का परफॉर्मेंस बेहद पसंद आता है तब एक्ट्रेस उस बच्चे के लिए सीढ़ियां चढ़ती हैं। साथ ही अपने फनी एक्शन्स के जरिए बच्चे को प्रोत्साहित करती हैं। शिल्पा का ये चुलबुला अंदाज ऑडियंस को भी खूब भाता है।
हाल ही में सोनी टीवी के फेसबुक अकाउंट से अपकमिंग शो के एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में शिल्पा शो में भाग लेने वाले बच्चों की परफॉर्मेंस से बेहद खुश नजर आ रही हैं। ऐसे में शिल्पा शेट्टी के अंदर एक अलग लेवल की एनर्जी आती है। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिल्पा सिर से लेकर पांव तक हिलती हैं। इस बीच शिल्पा के एक्सप्रेशन बड़े ही मजाकिया होते हैं। तभी शिल्पा कहती नजर आती हैं- ‘मुझे कुछ हो रहा है।’ इसके बाद शिल्पा फिर अपनी बॉडी शेक करती हैं। देखें शिल्पा का ये मजेदार फनी फेस वाला वीडियो:-
शो में शिल्पा का ये अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आता है। इस शो के दर्शक कहते हैं कि शिल्पा बच्चों के साथ अच्छे से घुलमिल जाती हैं, उनका ये तरीका काफी अच्छा है। वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देख शिल्पा के लिए कह रहे हैं कि वह ओवर एक्टिंग करती हैं। इससे पहले एक एपिसोड्स में एक बेहद इमोशनल कर देने वाला एक्ट सामने आया था। उसमें शिल्पा शेट्टी अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाई थीं। तभी शिल्पा इस एक्ट को देख रो पड़ी थीं। वह वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया था तब भी यूजर्स ने उन्हें ऐसा ही कहा था।


