Super Dancer Chapter 3 Dance Performance 23 Feb 2019 Episode: डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में शनिवार (23-02-2019) को प्रतिभागियों ने शानदार परफॉरमेंस दिया। 80 और 90 के दशक के गानों पर प्रतिभागियों के प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। शो में इस दिन हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जितेंद्र और एक्ट्रेस जया प्रदा भी पहुंची । सुपर डांसर के मंच पर ये दोनों सितारे जमकर डांस भी करते दिखे।  मंच पर जया प्रदा ‘डफली वाले’ गाने पर थिरकती भी नजर आईं। इसके अलावा ‘मुझे नौलख्खा मंगा दे’ गाने पर जया प्रदा और शिल्पा शेट्टी ने बेहतरीन डांस किया। शो में मौजूद दर्शकों ने इनके डांस का जमकर लुत्फ उठाया।

शो में जितेंद्र ने अपने संघर्ष के समय को लेकर भी कई कहानियां सुनाई। प्रतिभागियों ने एक के बाद एक जब जितेंद्र की फिल्मों के गानों पर डांस धमाल दिखाया तो जितेंद्र काफी उत्साहित हो गए। उन्होंने प्रतिभागियों की जमकर तारीफ की और उनकी प्रतिभा को हैरतअंगेज बताया। जया प्रदा ने कलकता से आई बच्ची को गुड़िया भी गिफ्ट किया।

शो के समापन में देश के वीर जवानों के श्रद्धांजलि भी दी गई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारत मां के वीरों को शो में मौजूद सभी लोगों ने याद किया और उन्हें सलाम किया।

Live Blog

21:24 (IST)23 Feb 2019
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सुपर डांसर शो के दौरान जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। शो में मौजूद सभी हस्तियों ने भारत मां के वीर सपूतों को याद किया और उनकी कुर्बानी को सलाम भी किया।

21:19 (IST)23 Feb 2019
जया प्रदा और शिल्पा का धमाकेदार अंदाज

शो के मंच पर शिल्पा शेट्टी और जया प्रदा ने धमाकेदार परफॉरमेंस दिया। 'मुझे नौलख्खा मंगा दे' गाने पर दोनों अभिनेत्रियों ने डांस किया। शो में मौजूद दर्शकों ने इनके डांस का जमकर लुत्फ उठाया। 

20:55 (IST)23 Feb 2019
जितेंद्र ने की जमकर तारीफ

सुपर गुरु तुषार के साथ नन्हें बालक तेजस वर्मा ने शानदार परफॉरमेंस दिया। तेजस वर्मा मुंबई के रहने वाले हैं। इस जोड़ी ने मशहूर सॉन्ग 'ढल गया दिन' पर परफॉरमेंस की शुरुआत की। इस गाने पर इनके डांस को देख अभिनेता जितेंद्र ने इनकी जमकर तारीफ की

20:44 (IST)23 Feb 2019
जया प्रदा ने दिया परफॉरमेंस

इस शो में जया प्रदा ने 'डफली वाले' सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉरमेंस भी दिया। उनका डांस देख वहां मौजूद दर्शक काफी उत्साहित हो गए।

20:34 (IST)23 Feb 2019
गुड़िया किया गिफ्ट

कोलकाता की बच्ची की धमाकेदार परफॉरमेंस को देखकर जया प्रदा काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने इस नन्ही बच्ची की जमकर तारीफ की और एक गुड़िया इस बच्ची को गिफ्ट भी किया। 

20:28 (IST)23 Feb 2019
'डफली वाले' सॉन्ग पर दिया परफॉरमेंस

सुपर डांसर में छोटी बच्ची ने 'डफली वाले' सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉरमेंस दिया। जितेंद्र और जया प्रदा बच्ची की इस प्रतिभा को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। 

20:18 (IST)23 Feb 2019
शो की हुई शुरुआत

सुपर डांसर चैप्टर 3 की शुरुआत हो चुकी है। इस शो में मशहूर अभिनेता जितेंद्र तथा जया प्रदा भी शिरकत करने पहुंची हैं। इन दोनों की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है।