Sunil Grover: सुनील ग्रोवर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वह कह रहे हैं कि वह इस बार उसी पार्टी को वोट करेंगे जो उनकी एक खास शर्त को पूरा करेंगे। इस ट्वीट ने फैन्स का खूब ध्यान अपनी ओर खींचा है। सुनील ने ट्वीट कर लिखा- ‘होली खत्म! यार होली एक साल में तीन दिन होनी चाहिए। जो भी पार्टी ये प्रामिस करेगी मेरा वोट उसी को!’ सुनील ग्रोवर के इस पोस्ट से साफ मस्ती झलक रही है। इस ट्वीट को देख कर सुनील के फैन्स भी उन्हेंकमेंट करने लगे। फैन्स ने इस दौरान कहते नजर आए- ‘सर हमारी होली हर रोज़ होगी अगर आप शो में नज़र, आएंगे होली से ज्यादा आप को शो में एंजॉय करते है।’ दरअसल, सुनील के फैन्स यहां कपिल शर्मा के शो की बात कर रहे हैं। दूसरे फैन ने लिखा, ‘सर अगर आप कहो तो साल में चार बार मनाएं होली’।
इसके अलावा कुछ फैन्स ऐसे थे कि सुनील के इस पोस्ट का जवाब वह ‘राजनैतिक हंसी के गुल्लों’ में देने लगे। एक फैन ने लिखा-‘ये वादा तो केवल केजरीवाल ही कर सकते हैं’। तो किसी ने सेम लाइन लिखी लेकिन केजरीवाल का नाम हटा कर राहुल गांधी का नाम लिया जाने लगा। एक फैन ने तो सुनील को अपने घर ही इंवाइट कर लिया। फैन ने लिखा- ‘हमारे यहां आ जाओ, यहां हम 5 दिन मनाते हैं होली। भांग खाएंगे और गुलाटी मारेंगे’।
Holi khatam! Yar holi 1 saal main 3 din honi chahiye! . Jo bhi party yeh promise karegi, mera vote usi ko !
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2019
बता दें, सुनील ग्रोवर इन दिनोंं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ में काफी बिजी हैं। फिल्म भारत के लीड सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर सुनील काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में सलमान और सुनील के अलावा कैटरीना कैफ और दिशा पटानी भी हैं। इस फिल्म का सलमान फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।


