टीवी एक्ट्रेस और कपिल शर्मा के शो में उनकी वाइफ का किरदार निभा चुकीं सुमोना चक्रवर्ती इस समय अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए बताया कि कैसे मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया था। हालांकि, अब उन्होंने वह पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है, लेकिन उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो गए हैं।

कार के बोनट पर किया हमला

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज दोपहर 12:30 बजे, मैं कोलाबा से फोर्ट तक गाड़ी से जा रही थी और अचानक मेरी कार को एक भीड़ ने रोक लिया। नारंगी रंग का स्टोल पहने एक आदमी मेरे बोनट पर जोर से मार रहा था, मुस्कुरा रहा था। अपना निकले हुए पेट को मेरी कार से सटा रहा था। मेरे सामने ऐसे झूम रहा था जैसे कोई बेतुकी बात साबित कर रहा हो। उसके दोस्त मेरी खिड़कियों पर जोर-जोर से चिल्ला रहे थे जय महाराष्ट्र और हंस रहे थे।”

यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2025: ‘घर में पधारो गणराज’- अनु दुबे का गणेश भजन विसर्जन से पहले हुआ वायरल

इसके आगे उन्होंने लिखा, “हम थोड़ा आगे बढ़े और फिर वैसा ही हुआ। 5 मिनट के अंतराल में दो बार। कोई पुलिस नहीं… बाद में देखा वह बस बैठे बातें कर रहे थे। कोई कानून व्यवस्था नहीं। मैं अपनी कार में दिन के उजाले में साउथ मुंबई में असुरक्षित महसूस कर रही हूं। सड़कों पर केले के छिलके, प्लास्टिक की बोतलों और गंदगी बिखरी हुई थी। फुटपाथों पर जैसे कब्ज़ा कर लिया गया।”

एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, “प्रदर्शनकारी विरोध के नाम पर खा रहे हैं, सो रहे हैं, नहा रहे हैं, खाना बना रहे हैं, पेशाब कर रहे हैं, शौच कर रहे हैं, वीडियो कॉल कर रहे हैं, रील बना रहे हैं, मुंबई दर्शन कर रहे हैं। नागरिक भावना का पूरी तरह से मजाक उड़ाया जा रहा है। मैं लगभग पूरी जिंदगी मुंबई में ही रही हूं। मुझे यहां हमेशा सुरक्षित महसूस हुआ है- खासकर साउथ बॉम्बे में, लेकिन आज बरसों में पहली बार दिन के उजाले में मुझे ऐसा महसूस हुआ।”

वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थीं सुमोना

सुमोना चक्रवर्ती ने लास्ट में लिखा, “अचानक मुझे लगा कि मैं कितनी खुशकिस्मत हूं- खुशकिस्मत कि एक पुरुष मित्र मेरे साथ था। मैं सोचने से खुद को रोक नहीं पाई, अगर मैं अकेली होती, तो क्या होता। मैं वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थी, लेकिन जल्दी ही मुझे एहसास हुआ कि इससे वे और भड़क सकते हैं। इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया। यह जानकर डर लगता है कि चाहे आप कोई भी हों, या कहीं भी हों कानून-व्यवस्था पल भर में ध्वस्त हो सकती है।”

यह भी पढ़ें: ‘मर्द की जिंदगी में 3-4…’, हीरोइनों संग गोविंदा को रोमांस करता देख सुनीता आहूजा को होती थी जलन