टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘कपिल शर्मा शो’ को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। पहली खबर ये कि कपिल का शो कुछ दिनों के लिए ऑफ एयर होने जा रहा है और अब सुमोना भी शो को छोड़ रही हैं। कपिल के शो में अलग-अलग भूमिका निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती अब कपिल शर्मा के साथ काम नहीं करेंगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के प्रमोशन को लेकर जो विवाद ट्विटर पर छिड़ा था, उसके बाद सुमोना ने ये शो छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि सुमोना ने अभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन ये खबर पक्की है कि सुमोना एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं। दरअसल जानकारी खुद सुमोना ने अपने इस्टाग्राम हैंडल के जरिए दर्शकों को दी है।
बंगाली शो करने वाली हैं सुमोना: सुमोना कपिल का शो छोड़कर एक बंगाली शो कर रही हैं, जिसका नाम है ‘शोनार बंगाल’। ये एक ऐसा शो होगा जिसमें सुमोना बंगाल की खूबसूरती को एक्सप्लोर करेंगी। ये शो जेस्ट पर 30 मार्च से शुरू हो चुका है।
उन्होंने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ”शुरू होने जा रही है एक ऐसी जर्नी जो मिला देगी आपको एक नए बंगाल से। पहचान होगी वही, नजरिया होगा नया। देखें शोनर बंगाल 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है, बुधवार रात आठ बजे, केवल जी जेस्ट पर!”
सुमोना ने इस शो के कई प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिन्हें देखकर साफ पता चल रहा है कि वो इस नए शो को लेकर काफी खुश हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जब जी जेस्ट की टीम उनके पास इस शो को लेकर पहुंची थी, तो उन्होंने शो का हिस्सा बनने का मन बना लिया था। सुमोना को ट्रेवल करना, नई जगहों पर जाना और इतिहास और संस्कृति से जुड़ी चीजों का पता लगाना बेहद पसंद हैं।
बता दें कि जहां एक तरफ सुमोना किसी अन्य शो का हिस्सा बन गई हैं, वहीं कपिल के शो की शूटिंग भी जल्द बंद होने वाली है। ये फैसला शो के मेकर्स ने कपिल के कारण लिया है। दरअसल कपिल एक महीने के लिए यूएस जाने वाले हैं, उनके बिना शो की शूटिंग संभव नहीं हो पाएगी। इस कारण शो को कुछ दिन ऑफ एयर करने का फैसला लिया गया है। हालांकि दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ एपिसोड पहले ही शूट कर लिए जाएंगे।