टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिगबॉस में इस साल कई जाने-माने कंटेस्टेंट आए हैं। जिनमें अब्दुल राजिक का नाम शामिल है। जिन्हें प्यार से लोग अब्दू कहते हैं। अब्दू भले ही ताजिकिस्तान के हैं लेकिन भारतीय जनता उन्हें बिगबॉस में देखना काफी पसंद कर रही है। बिगबॉस के घर में भी लोग उन्हें बहुत प्यार दे रहे हैं। लेकिन इस वीकेंड के वार में अब्दू नॉमिनेट हो गए हैं और वो इस बात से काफी दुखी हैं।

‘इमली’ फेम सुंबुल भी इस शो का हिस्सा हैं। लेकिन अपने रोने धोने के कारण वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। गौतम विज और सुंबुल ने मिलकर अब्दू को नॉमिनेट किया है। पहले ही सोशल मीडिया पर सुंबुल को लेकर काफी ट्रोलिंग की जा रही थी, अब अब्दू को नॉमिनेट करना एक्ट्रेस को और भी भारी पड़ गया है। यूजर्स सुंबुल को भला बुरा बोल रहे हैं। लोगों का कहना है कि सुंबुल खुद का गेम स्ट्रॉन्ग दिखाने के लिए अब्दू का इस्तेमाल कर रही हैं।

बता दें कि बीते एपिसोड में गौतम और सुंबुल को आपसी सहमति से प्रियंका चहर और अब्दू में से किसी एक घरवाले को बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना था। ऐसे में दोनों ने बात की और अब्दू को नॉमिनेट कर दिया। इस नॉमिनेशन के बाद अब्दू को पहली बार इतना इमोशनल होते देखा गया है।

दोस्त के लिए रोने लगे शिव ठाकरे
अब्दू को नॉमिनेट करने के बाद सुंबुल ने उनसे माफी मांगी, लेकिन अब्दू काफी दुखी हैं। उनको इस हालत में देख उनके दोस्त शिव ठाकरे भी उदास हो गए। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिव को रोते हुए देखा जा सकता है। अब्दू शिव को गले लगाते हैं और शिव रोने लगते हैं। पास में बैठी गोरी नागोरी भी इमोशनल हो जाती हैं।

बता दें कि सुंबुल तौकीर को इस शो का सबसे वीक कंटेस्टेंट माना जा रहा है। मिस इंडिया और इस घर का हिस्सा रहीं मान्या सिंह पिछले एविक्शन में घर से बाहर हो गई हैं। उन्होंने सुंबुल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने घर से बाहर आने के बाद कहा कि उनकी जगह सुंबुल को बेघर होना चाहिए था। उन्हें ये ही नहीं पता कि वो करना क्या चाहती हैं। इतना ही नहीं मान्या ने कहा था कि सुंबुल अपना वजूद खो चुकी हैं।