टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) के निधन ने उनके परिवार और करीबी लोगों को तोड़कर रख दिया है। सिद्धांत महज 46 साल के थे। बताया गया कि जिम में वर्कआउट करते वक्त वो बेहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पुलिस और डॉक्टरों की जांच को लेकर सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिससे उनके दोस्त काफी नाराज है। सिद्धांत के करीबी दोस्त और ‘ससुराल सिमर का’ एक्टर राजीव पॉल ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया था। अब एक इंटरव्यू में राजीव ने सोशल मीडिया पर सिद्धांत की मौत को लेकर चल रही खबरों को अनुचित बताया है।
बता दें कि सिद्धांत का असली नाम आनंद वीर सूर्यवंशी था। उनसे पहले एक साल पहले बिगबॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की तुलना करते हुए,राजीव ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “मैं आपको बता दूं, कोई गड़बड़ नहीं हुई है। जब भी मैं इंटरनेट खोलता हूं, मैं देखता हूं लोग अनुमा लगा रहे हैं। ऐसा ही सिद्धार्थ शुक्ला के समय हुआ था। ये परिवार वालों के साथ अन्याय है। आनंद मेरा परिवार था, मैं उसे बाकी सबसे ज्यादा जानता हूं।
राजीव ने कहा कि सिद्धांत एक फिट इंसान थे और वो हेल्थ के बारे में बहुत अच्छे से जानते थे। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने सिद्धांत की मौत के बाद ट्विटर पर लिखा था कि ये बहुत ही दुखद है। बिना किसी चिकित्सकीय सलाह के भारी भरकम बॉडी बनाने की हड़बड़ी बहुत खतरनाक है। इसपर भी राजीव ने बात की।
राजीव ने कहा सिद्धांत हम सबसे फिट थे। उन्होंने आधी से ज्यादा इंडस्ट्री को बताया है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। “मैंने विवेक का ट्वीट देखा। मुझे नहीं पता वो उन्हें कितना जानते थे। आनंद अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क रहते थे। उनकी मौत को लेकर कोई गड़बड़ नहीं है। और मैं सबके सामने उसकी तरफ से ये बात बोल सकता हूं क्योंकि मैं उसके परिवार में सबके करीब हूं। उसकी बेटी मेरी गॉड चाइल्ड है। शायद ये उसका समय था।”
बता दें कि अपने दोस्त को याद करते हुए राजीव ने उनके साथ कई तस्वीरें शेयर की है। दोनों 20 साल से एक दूसरे के दोस्त थे। सिद्धांत की मौत से राजीव काफी अकेला महसूस कर रहे हैं।