साल 2002 में टीवी शो “कहता है दिल” से टीवी पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने बोल्ड लुक में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। काम्या ने यह तस्वीर अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शयेर की है। फोटो में वह स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन कर मस्ती करती नजर आ रही हैं। आज कल सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें अपलोड किए जाने पर ट्रोल होने का खतरा बना रहता है। शायद इसी वजह से काम्या ने फोटो शेयर करने के साथ ही उसके कैप्शन में ट्रोल्स को जवाब भी लिख दिया है।
काम्या ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरी गलती, मेरा चुनाव, कोई पछतावा नहीं। तस्वीर के कैप्शन पर रूपेश झा नाम के एक यूजर ने लिखा- पछतावा होना भी क्यों चाहिए जब आप चीजों को फेस करने के लिए तैयार हो तो, चाहे वो बुरी हों या अच्छी क्योंकि आप बहादुर हो। हालांकि ट्रोल करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आते और इसी वजह से उनकी इस तस्वीर पर आपत्ति जताने वाले कई यूजर्स ने भी कमेंट कर ही दिए हैं। हितेन नाम के एक यूजर ने लिखा- इस उमर में यह सब शोभा नहीं देता है। काम्या ने कई शोज में निगेटिव रोल प्ले किए हैं।
My mistakes My Choices No Regrets pic.twitter.com/3gi0sp39w1
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) April 9, 2018
बता दें कि उन्होंने छोटे पर्दे पर तकरीबन 16 साल तक काम किया है। टीवी शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की में वह प्रीतो का किरदार निभाती हैं और उन्होंने 16 साल के अपने लंबे करियर में अस्तित्व.. एक प्रेम कहानी, बनूं मैं तेरी दुल्हन, परवरिश, बेइंतेहां, डोली अरमानों की और मर्यादा जैसे टीवी शोज में काम किया है। रिएलिटी शोज की बात करें तो काम्या कॉमेडी सर्कस, बिग बॉस सीजन-7 और बॉक्स क्रिकेट लीग जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। बड़े पर्दे पर भी काम्या ने थोड़ा बहुत काम किया है वह ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कहो ना प्यार है और ना तुम जानो ना हम में छोटे मोटे किरदार प्ले कर चुकी हैं।
PHOTOS: ‘बालवीर’ के किरदार से इंडस्ट्री में बनाई थी पहचान, देखें कितना बदल गया चेहरा