BIGG BOSS 13:टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस 13 अपने पहले एपिसोड से ही सुर्खियों में बना हुआ है। शो के होस्ट और सबके चहेते सलमान खान को कई बार शो में कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए देखा जा चुका है। हाल ही में कलर्स ने इंस्टा अकाउंट पर वीकेंड के वार का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान किसी बात से इतना ज्यादा नाराज हो जाते हैं कि वो गुस्से में स्टेज छोड़कर चले जाते हैं और मेकर्स से कहते हैं कि वो उनकी जगह किसी और से शो को होस्ट करवा लें।

प्रोमो में सलमान घर में किसी कंटेस्टेंट पर काफी नाराज दिख रहे हैं। सलमान ने कंटेस्टेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- आप इसे मजाक समझकर खेल रहे हो लेकिन हर चीज मजाक नहीं होती ये काफी सीरियस है। इसके बाद सलमान अपना कोट उतारते हैं और गुस्से में चिल्लाते हुए स्टेज से निकल जाते हैं। सलमान पहले कोशिश करते हैं कि वो अपना गुस्‍सा काबू कर लें, लेकिन वो चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते और स्टेज को छोड़कर जाने का फैसला करते हैं। हालांकि वो कौनसी कंटेस्‍टेंट है, जिससे सलमान इतना चिढ़ गए हैं इस बात का खुलासा तो आज के एपिसोड में ही हो पाएगा। मालूम हो कि ये पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान इस शो पर इतना नाराज हुए हैं इससे पहले भी कई सीजन में सलमान नाराज हो चुके हैं लेकिन इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेकर्स सलमान को मना पाएंगे या नहीं।


वहीं कलर्स ने इंस्टा अकाउंट पर आज के एपिसोड से जुड़ा एक अन्य प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में सलमान खान फिल्म ‘मेड इन चाइना’ की स्टारकास्ट मौनी रॉय और राजकुमार राव के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि आज के एपिसोड में बिग बॉस के सेट पर मौनी रॉय, राजकुमार राव और बोमन ईरानी अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे। मौनी और राजकुमार को मेड इन चाइना टास्क के तहत घरवालों को प्रोडक्ट्स बेचने हैं। गौरतलब है कि इस बार डबल एलीमिनेशन है और इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अबू मलिक, सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा नॉमिनेट हुए हैं।