‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार एपिसोड में बीते दिन सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए ‘दबंग’ डायरेक्टर अभिनव कश्यप को भी मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब अभिनव ने सबसे पहले हमारे सहयोगी स्क्रीन के साथ बात करते हुए सलमान को ‘गुंडा’ और उनके परिवार को ‘अपराधी’ बताया था।
इसके बाद डायरेक्टर ने एक पॉडकास्ट में भी ‘सिकंदर’ को लेकर कई दावे किए और कहा कि अभिनेता ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। अब सलमान ने ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में इन आरोपों का अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया है।
क्या बोले सलमान खान?
दरअसल, 27 सितंबर को तान्या मित्तल का बर्थडे सेलिब्रेशन था। उस दौरान सलमान खान ने जब उन्हें बर्थडे विश किया, तो कंटेस्टेंट ने एक्टर के सामने अपनी एक विश जाहिर की। तान्या ने कहा कि वह चाहती हैं मुंबई में सलमान उनकी फैमिली जैसे बन जाएं, ताकि उन्हें यहां सुरक्षित महसूस हो। इसके जवाब में ‘टाइगर’ ने कहा, “आजकल जैसी मेरी हालत हो रही है, जो-जो मुझसे अटैच हो रहा है या हुए थे आजकल उनकी भी बज रही है।”
इसके आगे ‘बिग बॉस 19’ होस्ट ने कहा, “बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंट-शंट बोल रहे हैं, जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है और जिन्होंने काफी तारीफ की है मेरी, लेकिन अब वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते। वो जो आकर पॉडकास्ट में इतना टाइम बर्बाद करते हैं, इतनी बातें बोलते हैं। मनगढ़ंत बातें बोलते हैं, जो भी उनके मन में आया है, झूठ-ऊटपटांग बातें करते हैं, ये इसलिए करते हैं, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है।”
सलमान ने आखिर में कहा कि मेरी उनसे और सभी से अनुरोध है कि प्लीज कुछ काम कर लो भाई। काम से बेहतर कुछ नहीं है। चाहे आप कैसा भी महसूस कर रहे हों, आप किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों, आपको उठना ही होगा, नहाना ही होगा और काम पर लगना ही होगा।”
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को किया याद, ‘मन की बात’ में बताया उनका कौन-सा गाना है सबसे ज्यादा पसंद