Tarak mehta ka ooltah chashmah: सब टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के दिलों में काफी समय से जगह बनाए हुए है। इसकी वजहें भी कई हैं। हालांकि कुछ समय से शो के फैंस दयाबेन यानी दिशा वकानी को काफी मिस कर रहे हैं। और जल्द उनकी वापसी की आस लगाए बैठे हैं। इस बीच दिशा वकानी सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर फैंस के इस आस को और तेज कर दिया है।
हाल ही दिशा वकानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तारक मेहता के सेट की पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके साथ ही शो में तारक की पत्नी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता के साथ भी एक तस्वीर पोस्ट की है। उनका इंस्टा पर आप जाएंगे तो पाएंगे कि दिशा वकानी ने इस बीच शो से संदर्भित कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस दौरान इन तस्वीरों के शेयर करने के पीछे फैंस इस बात से जोड़कर देख रहे हैं कि कहीं वह शो में कहीं वापसी तो नहीं कर रहीं।
इसके साथ ही फैंस उनसे शो में जल्द वापसी करने को कह रहे हैं। एक यूजर ने शो में जल्दी आने को लेकर मनुहार करते हुए लिखा- आइए ना वापस अब और कितना तड़पाओगे…मन्नत रखूं क्या आपके लिए मैम…प्लीज कमबैक। वहीं एक ने लिखा- प्लीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्दी आइए। वहीं एक ने लिखा- आप कब आओगी ऑन्टी। एक अन्य ने भी लिखा, प्लीज जल्दी आइए हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं। बता दें ये कुछ कमेंट्स हैं। लेकिन ऐसे बहुत से कमेंट्स हैं जिनमें उनके वापस आने का निवेदन कर रहे हैं।
बता दें कि साल 2015 में दिशा वकानी ने मयूर पांड्या से शादी की। इसके बाद साल 2017 में वह मां बनी जिसके लिए शो से मातृत्व अवकाश लिया। इसके बाद से ही वह शो में वापस नहीं आईं। इस बीच कई रिपोर्ट्स यह दावे करते रहे कि वह जल्द वापसी करने वाली हैं। कुछ ने दिशा की जगह किसी और की दयाबेन के लिए तलाश करने का दावा किए। वहीं मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि दयाबेन के लिए क्या दिशा ही आ रही हैं या किसी और नए चेहरे की तलाश की जा रही है।