Sa Re Ga Ma Pa Little Champs: टीवी रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के मेगा ऑडिशन में 30 कंटेस्टेट का चुनाव किया गया है। गायिकी के ये 30 नन्हें उस्तादों के बीच घमासाना होने वाला है। इस बीच विनीत जोशी नाम की प्रतियोगी की गायन प्रतिभा से कुमार सानू प्रभावित होते हैं लेकिन उसकी हालत देख वे रोने को आ जाते हैं।
दरअसल विनीत जोशी माधुरी दीक्षित के गाने ‘एक..दो..तीन’ पर अपनी गायिकी की हुनर से सभी जजेज का दिल जीत लेती हैं। लेकिन विनीत के दुबलेपन को देख सबको इसकी फिक्र होती है। अल्का याग्निक कहती हैं कि इस लड़की को देख लगा कि ये गाएगी कैसे। इसके हाथ तो देखो। वहीं शो के होस्ट मनीष पॉल विनीत जोशी की मां से पूछते हैं कि आपका का टिफिन का काम है न? विनीत का मां कहती हैं हां मेरा कैटरिंग का बिजनेस है। मनीष विनीत से पूछते हैं कि क्या तुम टिफिन खाती हो जिसपर वह हां में सिर हिलाती है। मनीष मजाक करते हुए कहते हैं टिफिन नहीं उसमें का खाना खाना है। तब जाकर बॉडी बनेगी।
वहीं कुमार सानू विनीत जोशी से हाथ जोड़कर रुआंसा मुंह बनाते हुए कहते हैं कि मेरी तुमसे रिक्वेस्ट है। थोड़ा सा खा। मुझसे देखा नहीं जाता। विनीत कहती है मैं खाऊंगी। सानू कहते हैं खाया करो और खुश रहो..। बता दें इस नए सीजन में हिंदी फिल्म संगीत की तिकड़ी अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जज पैनल में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
टाप 15 में शामिल होने के लिए कंटेस्टेंट माधव रफी के बड़े फैन हैं। वह मोहम्मद रफी के घर पर माथे टेकने पहुंचे। रफी साहब के ना जा...गाने पर परफॉर्मेंस दी जिसके बाद उदित नारायण ने कहा आप उनके घर पर माथा टेक आए सब सफल हो गया..
गैर हिंदी भाषी कंटेस्टेंट की गायिकी पर फिदा हुए जजेज
विनीत जोशी के परफॉर्मेंस पर जजेज ने खड़े होकर किया प्रोत्साहित