Rupali Ganguly Over Alisha Parveen: राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ से एक और एक्ट्रेस का पत्ता कट गया है और वह कोई और नहीं, बल्कि अलीशा परवीन हैं, जो पिछले काफी समय से सुर्खियों में भी बनी हुई हैं। शो से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू दिए और अपनी कहानी सबके सामने रखी। अलीशा ने बताया कि उन्हें बिना नोटिस दिए या कुछ भी बताए।
सिर्फ इतना कहा गया कि चीजें सही नहीं जा रही हैं और आपको रिप्लेस किया जा रहा है। ये सुनने के बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि अलीशा भी रूपाली की वजह से शो से बाहर हुई हैं। अब इस पर ‘अनुपमा’ ने खुद बात की है और जवाब दिया है।
रूपाली गांगुली ने कही ये बात
हाल ही में एबीपी से बातचीत के दौरान रूपाली ने इस बारे में बात की कि क्या उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी अलीशा परवीन उर्फ राही के शो से बाहर होने में उनका कोई हाथ था। अभिनेत्री ने आरोपों को सीधे तौर पर नकार दिया। उन्होंने कहा कि कास्टिंग के फैसले या शो के दूसरे बड़े घटनाक्रमों पर मेरा कोई अधिकार नहीं है।
ऐसे मामलों को पूरी तरह से राजन शाही और चैनल संभालते हैं। मैंने हमेशा प्रोफेशनलिज्म को प्राथमिकता दी है और पिछले पांच सालों से इस शो के लिए खुद को समर्पित किया है। उन्होंने अपने इनसिक्योर होने के सभी अन्य आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह ‘बैकस्टेज पॉलिटिक्स’ से दूर रहती हैं।
वहीं, अलीशा ने भी अभी तक रूपाली के ऊपर सीधे तौर से खुद को बाहर निकलने का आरोप नहीं लगाया है, उन्होंने यह कहा है कि मैंने इसके बारे में सुना है और कई कमेंट्स में पढ़ा है। मेरा उनसे ज्यादा लिंक नहीं था, लेकिन जितना था अच्छा था। इसके अलावा अलीशा से जब पूछा गया था कि क्या शो से बाहर होने के बाद रूपाली ने उन्हें फोन किया था, तो एक्ट्रेस ने मना कर दिया।
साथ ही निराशा भी जाहिर की थी। ‘अनुपमा’ में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजूरिया ने अलीशा की एग्जिट पर कहा था कि वह बहुत प्यारी लड़की हैं और किसी को भी अनुपमा से उनके बाहर होने का अंदाजा नहीं था। वहीं, रूपाली गांगुली की बात करें, तो यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी इस शो के कई कलाकार उन पर आरोप लगा चुके हैं और अलीशा से पहले भी कई स्टार्स को राजन शाही के शो से रातोंरात बाहर किया गया है।
