Rupal Patel Leave Saath Nibhana Saathiya-2: स्टार प्लस के सीरियल ‘साथिया निभाना साथिया’ में दबंग सास का किरदार निभाने वाली कोकिलाबेन यानी रुपल पटेल ने ‘साथ निभाना साथिया-2’ छोड़ दिया है। एक महीने के सफर के बाद रुपल ‘साथ निभाना साथिया-2’ को अलविदा कहने वाली हैं। इस बात की पुष्टि खुद रुपल पटेल ने की है।

रुपल पटेल ने स्पॉटबाय नाम की एक वेबसाइट को एक इंटरव्यू में बताया, ‘उनसे एक महीने के किरदार के लिए ही संपर्क किया गया था। अब एक महीना पूरा हो गया है तो मैं भी सीरियल को अलविदा कह दूंगी जैसा पहले से तय था। मैंने अपने दर्शकों की वजह से ‘साथ निभाना साथिया-2′ में किरदार के लिए हां कही थी। इस किरदार के लिए मुझे दर्शकों से बहुत प्यार मिला है।’

रूपल ने आगे कहा, ‘मैंने हमेशा मजबूत किरदार निभाए हैं और इसका सारा श्रेय मेरी पर्सनैलिटी को जाता है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी मेरी पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए मुझे ऐसे रोल मिलेंगे। फिलहाल मेरे पास किसी सीरियल में कोई रोल नहीं है पर मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही टीवी पर्दे पर वापसी करूंगी।’

‘साथ निभाना साथिया-2’ के शुरू होने से ठीक पहले ‘रसोड़े में कौन था’ के वीडियो मैशअप ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था। कोकिलाबेन यानी रुपल ने हाल ही में ‘साथ निभाना साथिया-2’ के लिए ‘रसौड़े में कौन था’ सीन को दोबारा से फरमाया था। इसमें कोकिला अपनी बहू गोपी को बुलाती हुई नजर आई थीं। इसके बाद इस‌ सीन में घर के सभी सदस्य लिविंग रूम में एकत्रित हो गए तो कोकिलाबेन तेज आवाज में बोली,’ प्रसाद किसने बनाया, गहना जब रसोड़े से बाहर गई थी तो रसोड़े में कौन था?’

एक डिबेट में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस डायलॉग का प्रयोग किया था। संबित पात्रा ने आजतक के ‘दंगल’ डिबेट में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया, रसोड़े में कौन था।’ रुपल ने इंटरव्यू में कहा, ‘पहले सीजन की तरह सीजन-2 में भी ऐसे कई सीन हैं, जहां मैं कोकिलाबेन के किरदार में सभी की क्‍लास लगा रही हूं। मुझे उम्‍मीद है कि लोग इस पर भी खूब मैशअप बनाएंगे।’ हालांकि साथ निभाना साथिया-2 ने शुरुआत से ही टीआरपी में खूब धमाल मचाया था पर मुमकिन है कोकिलाबेन के सीरियल छोड़ने की वजह इसकी लोकप्रियता पर भी असर पड़ेगा।