बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने हाल ही में अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी बेटी पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक हफ्ते तक महेश की खास तस्वीरों का कलेक्शन जारी किया था। इन तस्वीरों में महेश के करियर की कुछ यादगार तस्वीरें शामिल थीं। इसके अलावा आलिया ने भी अपने पिता को इंस्टाग्राम पर बर्थ डे विश किया। आलिया ने इसी पोस्ट के कैप्शन में ये बात कंफर्म कर दी थी कि वे महेश की सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ के सीक्वल में काम करने जा रही हैं। ‘सड़क -2’ में आलिया के अलावा  संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी भी नज़र आएगी। गौरतलब है कि महेश ने डायरेक्शन से रिटायरमेन्ट ले लिया था लेकिन वे इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी आ रहे हैं।

आलिया और पूजा के अलावा एक्टर रिया चक्रवर्ती ने भी महेश को विश किया। रिया अपने करियर की शुरूआत में ही महेश भट्ट प्रोडक्शन की फिल्म पाकर काफी उत्साहित हैं। वे विशेष फिल्म्स के निर्माण तले फिल्म जलेबी में काम कर रही हैं। हाल ही में रिलीज़ हुआ इस फिल्म का ट्रेलर काफी सुर्खियों में रहा था। रिया ने महेश के बर्थ डे पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसके बाद वे ट्रोल होने लगीं।

इस तस्वीर के बाद रिया कई ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। ट्रोल्स कमेंट सेक्शन में पूछने लगे कि ‘क्या रिया का महेश भट्ट के साथ अफेयर है?’  वहीं कई ट्रोल्स ने महेश की भी आलोचना की। कई ट्रोल्स तो महेश और रिया की अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी से भी तुलना करने लगे। हाल ही में बिग बॉस में एक जोड़ी के तौर पर नज़र आए अनूप और जसलीन को लोगों ने काफी चौंकाया था और बिग बॉस की ये ‘विचित्र जोड़ी’ काफी सुर्खियां भी बटोर रही है। जसलीन अनूप से 37 साल छोटी हैं और ये कपल लगभग तीन साल से रिलेशनशिप में है। गौरतलब है कि रिया की फिल्म जलेबी का डायरेक्शन पुष्पदीप भारद्वाज कर रहे हैं। इस फिल्म में रिया के अपोज़िट वरूण मित्रा नज़र आएंगे। फिल्म 12 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/