इस हफ्ते टीवी रियलिटी शोज पर भरपूर मनोरंजन देखने को मिलने वाला है। सोनी टीवी के लोकप्रिय डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) पर इस वीकेंड मशहूर कोरियोग्राफर और डांसर रेमो डिसूजा और निर्देशक फराह खान आ रहे हैं। वहीं कलर्स टीवी के शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) पर नोरा फतेही अपने डांस से सबको अपना दीवाना बनाने आ रही हैं। माधुरी दीक्षित द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो डांस दीवाने के कई प्रोमोज कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं जिनमें नोरा जजों के साथ थिरकती नज़र आईं हैं।

Super Dancer 4 के सेट पर होगा सुपर धमाल- सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें रेमो डिसूजा और फराह खान को देख सभी जज और बच्चे उत्साहित दिख रहे हैं। रेमो डिसूजा अपने यूनिक डांस स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और उन्हें डांस में प्रॉप का इस्तेमाल करना बिलकुल भी पसंद नहीं इसलिए इस बार कंटेस्टेंट्स बिना किसी प्रॉप के अपना परफॉर्मेंस देंगे।

सोनी टीवी के इस शो को शिल्प शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज करते हैं लेकिन इस वीकेंड सिर्फ गीता कपूर ही शो को जज करती नजर आएंगी जहां मेहमान फराह खान और रेमो डिसूजा उनका साथ देंगे। इस एपिसोड को शनिवार और रविवार रात 8 बजे से देखा जा सकेगा।

 

डांस दीवाने 3 पर दिखेगा नोरा का जलवा- माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और पुनीत पाठक द्वारा जज किए जाने वाले इस शो में नोरा फतेही अपने डांस के जलवों से स्टेज से गर्मी बढ़ाने वाली हैं। कलर्स टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें नोरा फतेही तुषार कालिया के साथ, ‘ओ साकी’ गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दी हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस शो को राघव जुयाल होस्ट करते हैं लेकिन कुछ एपिसोड्स में कॉमेडियन भारती और हर्ष लिंबाचिया भी नजर आए हैं। शो में उनके आने से कॉमेडी का तड़का देखने को मिल रहा है। इस शो को शनिवार और रविवार रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है।

वहीं सोनी टीवी के ही शो इंडियन आइडल 12 की शूटिंग भी चल रही है जहां कंटेस्टेंट्स कोरोना के चलते सभी एहतियातों को ध्यान में रखकर शूटिंग कर रहे हैं। कोरोना के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिस वजह से टीवी के कई शोज़ मुंबई से बाहर शूट किए जा रहे हैं। कोरोना के कारण मुंबई में लॉकडाउन की स्थिति है और शूटिंग पर रोक है, ऐसे में निर्माता नुकसान कम करने के लिए बाहरी लोकेशन पर शूट कर रहे हैं।