Nach baliye 9: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज यानि 26 अक्टूबर को 45 साल की हो गईं। रवीना फिलहाल टीवी के पॉपुलर शो ‘नच बलिए 9’ को जज कर रही हैं। हाल ही में नच बलिए के सेट पर अपने बर्थडे के एक दिन पहले रवीना इमोशनल हो गईं और अपने आसुंओं को नहीं रोक पाईं। दरअसल रवीना के पूरे परिवार ने उनको सरप्राइज देते हुए अनोखे अंदाज में नच बलिए 9 के सेट पर एन्ट्री ली और उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया।

शो के दौरान रवीना के माता-पिता, सास-ससुर और बेटियां स्टेज पर आए जिन्हें देखकर रवीना काफी भावुक हो गईं क्योंकि रवीना को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें इस तरह का कोई सरप्राइज मिलने वाला है। रवीना के पिता ने रवीना से जुड़े कई किस्से शेयर किए। रवीना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी रवीना शुरुआत से ही मैथ्स में काफी कमजोर थीं। पिता की इस बात को सुनकर रवीना समेत वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

बता दें कि बॉलीवुड में शानदार 28 साल का सफर तय करने वालीं रवीना ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी। लेकिन रवीना को कामयाबी 1994 में अक्षय कुमार के साथ आई फिल्म ‘मोहरा’ से मिली। रवीना ने 2004 में अनिल थडानी से शादी की। रवीना अनिल थडानी की दूसरी पत्नी हैं। मालूम हो कि रवीना के अनिल से दो बच्चे हैं रशा और रणबीर इसके साथ ही रवीना ने शादी से पहले दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था।