साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं। रश्मिका ने काफी कम समय में न केवल साउथ इंडियन बल्कि हिंदी फिल्मों में अपनी पकड़ और हजारों फैंस के दिल में जगह बना ली है। हाली ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन रश्मिका से दिल पर ऑटोग्राफ मांग रहा है।
वीडियो में रश्मिका येलो रंग की ड्रेस में हैं और एक फैन उनसे ऑटोग्राफ मांग रहा है। लेकिन लड़के को ऑटोग्राफ सीने पर दिल की जगह चाहिए। वो एक्ट्रेस को रिक्वेस्ट कर रहा है और वो स्माइल के साथ ऑटोग्राफ देती नजर आ रही हैं।
जिसके बाद फैन उन्हें हाथ पकड़कर शुक्रिया कर रहा है। रश्मीका की सादगी की फैंस तारीफ कर रहे हैं। जिस तरह उन्होंने फैंस का दिल रखा है वो प्रशंसा के काबिल है। वीडियो Viral Bhayani के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है।
गोविंदा साथ लगाये ठुमके
जी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। जो ‘DID सुपर मॉम्स’ के मंच का है। वीडियो में रश्मिका लेजेंडरी एक्टर गोविंदा के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘सामी-सामी’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। गोविंदा के साथ रश्मिका का धमाकेदार डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। रश्मिका ने ये डांस वहां मौजूद उनके फैंस की फरमाइश पर किया। नीना गुप्ता ने भी उनकी परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाया।
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ किया डांस
रश्मिका ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ भी अपनी पिछली फिल्म ‘पुष्पा’ के फेमस गाने श्रीवल्ली का हुक स्टेप किया। दोनों की परफॉर्मेंस पर जमकर तालियां बजीं।
बात रश्मिका के वर्क फ्रंट की करें तो वो ‘पुष्पा’के दूसरे पार्ट और फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा रश्मिका की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार हैं। बच्चन के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो