फिल्मों से लेकर टेलीविजन और ओटीटी तक अपनी अदाकारी से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। नीना गुप्ता के करियर के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रही है। बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली नीना ने अपने फैंस से कभी अपनी निजी जिंदगी को छिपाने का भी प्रयास नहीं किया। बता दें कि एक समय पर नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स एक-दूसरे को डेट करते थे, जिससे उन्हें बेटी मसाबा हुईं। नीना ने हाल में एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है।
‘मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड से नफरत नहीं करती’
दरअसल हाल ही में बॉलीवुड बबल’ से खास बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि जब आप एक बार किसी से प्यार करते हो तो आप उससे नफरत कैसे कर सकते हो? आप जी नहीं सकते, आप साथ में नहीं रह सकते। मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड से नफरत नहीं करती हूं। मैं अपने एक्स हसबैंड से भी नफरत नहीं करती। मुझे क्यों नफरत करनी चाहिए? अगर कोई मेरे को इतना बुरा लगता है तो मैं उससे बच्चा पैदा करूंगी क्यों? मैं पागल हूं क्या?
मसाबा और विवियन रिचर्ड्स के हैं अच्छे रिश्ते
बता दें कि नीना के साथ इस इंटरव्यू में उनकी बेटी मसाबा भी थी। मसाबा ने अपने माता-पिता के साख रिश्तों को लेकर कहा कि उन्होंने कभी हमारे रिश्ते को खराब करने की कोशिश नहीं की। मैं अब एक एडल्ट हूं और मुझे पता है कि पिता के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। वे मुझे अपने निर्णय लेने देती हैं और मुझे यह तय करने देती हैं कि कोई व्यक्ति मेरे जीवन में क्या भूमिका निभाएगा।
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म ‘बधाई हो’ से शानदार कमबैक किया था। इस मूवी में नीना के अलावा एक्टर आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद वह ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और वेब सीरीज ‘पंचायत’ और पंचायत-2 में नजर आईं थीं।
वहीं अब वह जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ अहम किरदार निभाती दिखेंगी। इसके साथ ही वह ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में भी दिखाई देंगी।