BIGG BOSS 13: सलमान खान के शो BIGG BOSS 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। हर सीजन की तरह इस सीजन को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। बिग बॉस 13 में शुरूआत से ही दर्शकों को हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कटेंस्टेंट पहले हफ्ते से ही फुल फार्म में नजर आ रहे हैं। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि हमेशा से ही हर काम को पूरी शिद्दत से करने वालीं रश्मि देसाई आज घरवालों के निशाने पर आ जाएंगी।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रश्मि घरवालों के ताने से बुरी तरह से टूट गई हैं। इसके अलावा रश्मि और आरती सिंह के बीच भी मन मुटाव देखने को मिल रहा है। आरती, रश्मी से कह रही हैं कि उन्हें पूरा भरोसा था कि रश्मि उन्हें धोखा नहीं देंगी लेकिन उन्होंने उनका विश्वास तोड़ दिया। इस मामले पर रश्मि उनसे कहती नजर आ रही हैं,मुझे आपसे कुछ ट्रस्ट इशू हैं और उन्हें जो सही लगा वही उन्होंने किया।
मालूम हो कि घर में रश्मि को किचन ड्यूटी दी गई है। लेकिन इस दौरान अबू मलिक रश्मि को खाने के टेस्ट का ताना देते हुए कह रहे हैं कि हर चीज टेस्टी बन सकती है सिर्फ भाजी भाजी नहीं खाएंगे। अबू की बात के बाद रश्मि को रोते हुए दिखाया गया है। रश्मि कह रही हैं कि वो बहुत प्यार से सबके लिए खाना बनाती हैं, लेकिन फिर भी घर में कोई उनकी वैल्यू नहीं करता है।
बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 4 कटेंस्टेंट रश्मि देसाई, शहनाज गिल, दलजीत कौर और कोयना मित्रा नॉमिनेट हुए हैं। इस हफ्ते मेल कंटेस्टेंट्स को फीमेल कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करने की पावर मिली थी। नॉमिनेशन टास्क में पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को सुरक्षित रखते हुए शहनाज गिल को नॉमिनेट किया। सिद्धार्थ ने आरती को सुरक्षित करके रश्मि देसाई को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। वहीं सिद्धार्थ डे ने शेफाली बग्गा और दलजीत कौर में से शेफाली को सुरक्षित किया। असीम और अबू मलिक ने देवलीना और कोयना में देवलीना को सुरक्षित किया।
सोशल मीडिया पर बिग बॉस को बंद कराने की मांग उठी। सोशल मीडिया पर लोग लव जेहाद फैलाता बिग बॉस, #Boycott_BigBoss और #UnsubscribeColoursTV जैसे हैशटैग को ट्रेंड कराने लगे। इन ट्वीट्स के जरिए लोग बिग बॉस में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।
'बिग बॉस 13' का एक प्रोमो रिलीज हुआ है। प्रोमो में जहां एक तरफ पारस और आरती सिंह की दोस्ती टूटती नजर आ रही है तो वहीं पारस शहनाज गिल पर भड़के नजर आ रहे हैं।
ब्राह्मण महासभा ने 'बिग बॉस 13' पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने घोषणा की कि जब तक बिग बॉस बंद नहीं हो जाता है, तब तक वह अन्न का एक दाना भी नहीं खाएंगे।
गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुज्जर ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर शो को बैन करने की मांग की है। बीजेपी विधायक नंद किशोर ने अपने पत्र में लिखा, 'बिग बॉस शो अश्लीलता और अशिष्टता को बढ़ावा दे रहा है, साथ ही यह परिवार के साथ देखने के लायक नहीं है।'
बिग बॉस के घर में आज पारस और अंकिता आमने सामने होंगे। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि पारस अकिंता के बीच बहस काफी बढ़ जाएगी और दोनों एक दूसरे से काफी बहस करेेंगे।