Prem Sagar Passes Away: जाने-माने निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन हो गया है, उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ थे और इसी वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रविवार (31 अगस्त) को अंतिम सांस ली है। उनका अंतिम संस्कार भी दोपहर 3 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया।
सिनेमैटोग्राफर थे प्रेम सागर
प्रेम सागर एक सीनियर प्रोड्यूसर और जाने-माने सिनेमैटोग्राफर थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में सागर परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया। बता दें कि रामानंद सागर के बेटे भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे के 1968 बैच के स्टूडेंट थे।
यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने खुद को बताया दूसरे स्टार किड्स से अलग, बोले- मैंने दर्जनों ऑडिशन दिए
इन प्रोजेक्ट्स पर किया था काम
प्रेम सागर ने ‘विक्रम और बेताल’ का निर्देशन और इसको प्रोड्यूस भी किया। इसके अलावा उन्होंने काकभुषुंडी, ‘रामायण’, ‘कामधेनु गौमाता’ जैसे प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस किया।
‘राम-लक्ष्मण’ ने जताया दुख
‘रामायण’ में ‘राम-लक्ष्मण’ का किरदार निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल और सुनील लहरी ने भी प्रेम सागर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया है। टीवी के ‘राम’ यानी अरुण गोविल ने लिखा, “रामायण टीवी सीरियल का स्वरूप देकर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जन-जन तक भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और शिक्षाओं को पहुंचाने वाले स्व. रामानंद सागर के सुपुत्र एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रेम सागर के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवारजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ॐ शांती।”
वहीं, ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने लिखा, “ये दुखद समाचार शेयर करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है। रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर स्वर्ग सिधार गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके घरवालों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।”
यह भी पढ़ें: शादीशुदा हैं ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज, क्या सलमान खान के शो में बढ़ रही है इस मॉडल के साथ नजदीकियां?