90 के दशक का लोकप्रिय पौराणिक शो श्री कृष्णा (Shri Krishna) को दर्शकों का एक बार फिर प्यार मिल रहा है।  रामानंद सागर का यह शो टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे चल रहा तो इसके किरदारों की चर्चा भी जोरों पर है। शो में रेशमा मोदी ने बड़ी राधा का किरदार निभाया था तो वहीं श्वेता रस्तोगी (Sweta Rastogi) ने सीरियल में यंग राधा का रोल प्ले किया था। गौरतलब है कि श्वेता रस्तोगी को राधा का किरदार का मिलना भी कम दिलचस्प नहीं है।

रामानंद सागर जब श्री कृष्णा के लिए राधा की तलाश कर रहे थो उस वक्त श्वेता रस्तोगी ने भी इसके लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन श्वेता रस्तोगी इस ऑडिशन में पहली बार में चुनी नहीं गई बावजूद इसके रामानंद सागर ने उन्हें राधा के लिए चुना। इसकी कहानी यूं है कि श्वेता जब राधा के लिए ऑडिशन देने गई तो उनका ऑडिशन गलत हो गया था। यानी रामानंद सागर को ऑडिशन पसंद नहीं आया।

रामानंद सागर ने दिया था दोबारा मौका

लेकिन रामानंद सागर को श्वेता की खूबसूरती और सादगी से काफी इंप्रेस थे लिहाजा रामानंद ने श्वेता को एक और मौका दिया और डांस करके दिखाने के लिए कहा। रामानंद सागर जी को देखना था की श्री कृष्ण संग महारास में डांस कर पाती हैं या नहीं। लेकिन क्लासिकल डांस सीखीं श्वेता ने इसको बहुत ही आसानी से कर लिया और वो सफल हुई।

शूटिंग के दौरान रामानंद सागर छूते थे पैर

सुन्दर होने के साथ साथ नृत्य की कला होने के कारण उन्हें यंग राधा का किरदार करने का मौका मिला। चेहरे की मासूमियत और कृष्णा के लिए राधा जी का प्रेम श्वेता रस्तोगी ने बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रदर्शित किया। बता दें शूटिंग के दौरान भी जब वो किरदार के ड्रेस में होते थे तो रामानंद सागर जी खुद उनके पैर छूते थे। वहीं श्रीकृष्णा और राधा जी के लिए स्वप्निल और श्वेता की जोड़ी को बेस्ट माना गया है और आज भी इस जोड़ी को लोग सराहते हैं।

कई धारावाहिकों और फिल्मों में किया काम

श्री कृष्णा के बाद श्वेता रस्तोगी ने 1995 में तमिल फिल्म वेलुचमी, 1997 में जय हनुमान, 2004 में केसर, 2005 में वो रहने वाली महलों की सहित साल 2006 में थोड़ी सी जमीं थोड़ा सा आसमान, स्त्री तेरी कहानी और 2012 में भाभी भैया और ब्रदर में नजर आईं। इसके साथ ही सहारा वन में गणेश लीला, ज़ी टीवी का राखी, 2015 में सिया के राम में अहिल्या जी का किरदार, 2018 में कलर्स टीवी के शो इंटरनेट वाला लव, श्री गणेश, जप तप व्रत, ॐ नमो नारायण, जाने अनजाने, घर संसार, तुझपे दिल क़ुर्बान, रहना है तेरी पलकों की छाँव में जैसे धारावाहिकों में भी अभिनय किया है। श्वेता मेरठ की रहने वाली हैं। शादी के बाद उन्होंने अपना नाम श्वेता रस्तोगी से बदलकर श्वेता चौधरी कर लिया। फिलहाल वह मुंबई में रहती हैं। और अभी भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं।