बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का टीवी शो डांस प्लस-3 की जज मोहन शक्ति के साथ डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को खुद राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और अब तक इसे तकरीबन 40 हजार लोग देख चुके हैं। वीडियो में राजकुमार अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग डांस करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में राजकुमार ने लिखा- आपको नर्वस महसूस करना ही चाहिए जब आपको सबसे बेस्ट डांसर्स में से एक के साथ डांस करने को कहा जाए। मोहन शक्ति ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और उनके अकाउंट पर तकरीबन 1 लाख 28 हजार लोग इसे देख चुके हैं।

असल में राजुमार राव कृति सेनन और आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बरेली की बर्फी की प्रमोशन के लिए शो के सेट पर पहुंचे हुए थे जब राजकुमार राव ने मोहन शक्ति के साथ सेट पर डांस किया। ज्यादातर लोग जिन्होंने राजकुमार को पहले डांस करते नहीं देखा है वो इस वीडियो को देख कर थोड़ा हैरान जरूर हो सकते हैं कि राजकुमार एक हुनरमंद कलाकर होने के साथ-साथ एक अच्छे डांसर भी हैं। राजकुमार राव फिल्म बरेली की बर्फी में एक नॉवेल राइटर का किरदार निभा रहे हैं जो कि बाकी वक्त में साड़ी की दुकान पर काम करता है। इससे पहले वह फिल्म ट्रैप्ड में नजर आए थे जो कि एक कम बजट वाली फिल्म थी। लेकिन बावजूद इसके फिल्म की कहानी और राजकुमार राव की एक्टिंग ने खूब तारीफें बटोरीं।

इसके अलावा राजकुमार जल्द ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज बोस डेड और अलाइव में भी नजर आएंगे। बोस डेड और अलाइव का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। सभी को इंतजार है कि इस वेब सीरिज के जरिए राजकुमार राव दर्शकों के सामने आखिर क्या पेश करने वाले हैं। मुंबई से 18 अगस्त को इस सीरिज का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के कुछ ही देर में इसने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। ट्रेलर इस लाइन से शुरू होता है कि दुनिया सोचती है कि बोस मर चुके हैं। इसके बाद लोग सोचते हैं कि क्या सच में बोस मर गए हैं या ये उनका गायब होने का कोई एक्ट है। यह सीरिज देश के सबसे बड़े सवाल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। लेकिन इसमें यह नहीं दिखाया गया है कि बोस के लिए यह कैसे शुरू हुआ।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I