Punjabi Song 2019: इस वक्त एक से बढ़कर एक पंजाबी गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। पंजाबी सिंगर मनकीरत (Mankirt Aulakh), दिलजीत दोसांझ (DilJeet Dosanjh), टोनी कक्कड़ (Tonny Kakkar) और सरगुण मेहता (Sargun Mehta) के गाने फैंस के बीच जबरदस्त धूम मचा रहे हैं। हम आपके लिए लाए हैं एक जगह पर ये सभी गानें। गानों की इस प्ले लिस्ट में सभी पंजाबी आर्टिस्ट के गाने Juke Box में शामिल किए गए हैं।
Glock, Punjabi, New Song 2019: पहला गाना है मनकीरत का गाना Glock। यूट्यूब पर गाना काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को गाया खुद मनकीरत ने है, लिरिक्स साबीर भिंदेर के हैं, मनकीरत के साथ वीडियो में कमल खंगूरा ( Kamal Khangura ) भी हैं। इस गाने को अब तक 7,418,210 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पंजाबी सिंगर मनकीरतके अब तक ढेरों गाने दर्शकों के सामने आ चुके हैं औऱ सुपरहिट भी हुए हैं।
साल 2015 में आया मनकीरत का गाना – ‘गल्लां मिठ्ठियां दी पट्टी होइयां’ सॉन्ग उनकी प्ले लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। इसके अलावा- चूड़े वाली बाह और कदर गाना भी उनके फैंस को बहुत पसंद है।
Laare, Punjabi, New Song 2019: दूसरा गाना है मनिंदर भट्टर और सरगुण मेहता का रोमांटिक इमोशनल गामना ‘लारे’। इस गाने को गाया मनिंदर ने है, सॉन्ग के Music & Composer हैं बी प्रॉक, लिरिक्स जानी के हैं। गाने में दिखाया जाता है कि कैसे एक प्रेमिका अपने प्रेमी के इंतजार में रास्ता तकती रहती है। इस गाने को अब तक 6,080,481 व्यूज मिल चुके हैं।
Naagin Jaisi Kamar Hila, Punjabi, New Song 2019: नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ का गाना ‘नागिन जैसी कमर हिला’ भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को गाने के साथ साथ लिखा और बनाया भी टोनी कक्कड़ ने ही है। गाने में टोनीके साथ Elnaaz Norouzi भी डांस करतीं और ग्लैमर छलकाती दिख रही हैं।
Chitta Kurta, Punjabi, New Song 2019: चिट्टा कुर्ता पंजाबी गाने को भी इतना पसंद किया जा रहा है कि गाना अभी ट्रेंड में बना है। अब तक इस गाने को 216,693 लोग देख चुके हैं।
इसके अलावा दिलजीत दोसांझ औऱ अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का गाना ‘सौदा खरा’ सुपरहिट हो गया है। गाने को अब तक 17,045,301 व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में अक्षय और दिलजीत के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। फैंस को गाने में सररप्राइज भी मिलता है। जी हां, इस गाने में सौदा खरा के ओरिजनल सिंगर सुखबीर भी नजरआते हैं।
