Priya Bathija: टीवी एक्ट्रेस प्रिया बथीजा इन दिनों हॉरर सीरियल ‘डायन’ में नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने डीजे कवलजीत संग अपनी शादी को लेकर बताया कि उनकी शादी इस वक्त मुश्किलों में है। प्रिया और कवलजीत की शादी साल 2017 में 22 मई को हुई थी। गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों से हुई कवलजीत और प्रिया की शादी ठीक नहीं चल रही है। इस बीच कई खबरें भी आईं कि टीवी एक्ट्रेस प्रिया और कवलजीत दोनों अलग रह रहे हैं और दोनों डिवॉर्स भी फाइल कर सकते हैं। ऐसे में अब प्रिया ने इस टॉपिक पर खुलकर बात की है।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक एक्ट्रेस प्रिया ने बताया कि उन्होंने ओशिवारा, मुंबई थाने में अपनी कंपलेंट दर्ज कराई है। कवलजीत पर एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया है। हाल ही में कवलजीत मुंबई आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबित एक्ट्रेस को मजबूर कर ‘आपसी सहमती’ से डिवॉर्स पेपर्स पर साइन कराए गए हैं।
एक्ट्रेस ने कहा-‘हमें इस बारे में बात करनी होगी। लोग कह रहे होंगे कि दूसरी बार ये लड़की डिवॉर्स ले रही है। हर लड़की की तरह मैं भी चाहती थी कि मेरी भी शादी हो, सपनों और खयालों सी शादी। नहीं तो मैं शादी के लिए तैयार होती ही क्यो? मैं तो अब लवमैरेज में विश्वास ही खो चुकी हूं। मैं अब अरेंजमेंट मैच में ज्यादा विश्वास करती हूं। मैं सोच रही थी कि ये अच्छे के लिए हो रहा है। ऐसे में मैंने अपने करियर को कुछ वक्त के लिए थमने दिया और रायपुर में रही।’
एक्ट्रेस प्रिया ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पति के करियर को ऊंचाइयां देने की हर संभव कोशिश की। प्रिया ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘लेकिन कवरजीत ने रिलेशनशिप को सीरियस नहीं लिया।’ उन्होंने बताया-‘हम शादी के बाद उसके माता-पिता के पास रायपुर आ गए। लेकिन मेरे पति मुंबई में सेटल होना चाहते थे। इस बीच वह अडिग रहे कि हमें मुंबई आना है। मैंने अपने पति के करियर को उड़ान देने के लिए हर कोशिश की । लेकिन उन्होंने हमारे रिलेशनशिप को कभी भी सीरियसली नहीं लिया। ‘
टीवी एक्ट्रेस ने कहा- ‘कवलजीत ने मुझे मजबूर किया कि मैं म्यूच्वल कॉन्सेंट में डिवॉर्स पेपर पर साइन करूं। इसके बाद मैं मान गई क्योंकि मेरे पिता भी इस रिश्ते को खत्म करना चाहते थे। मैं उन्हें ऑल द बेस्ट विश करना चाहती हूं। ऐसे ही खत्म होना था।’ वहीं डीजे कवलजीत ने इन आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।
