Saaho Team In The Kapil Sharma Show: प्रभास (prabhas) की फिल्म साहो (Saaho) को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में प्रभास और श्रद्धा अपनी फिल्म के प्रोमोशन का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रभास साहो की पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे। आने वाले शो में कपिल प्रभास श्रद्धा से काफी मजेदार सवाल पूछेंगे। वहीं ये दोनों स्टार्स भी अपने जवाबों से लोगों के बीच कॉमेडी करते दिखेंगे। इस दौरान कपिल शर्मा प्रभास और श्रद्धा से काफी मजेदार सवाल पूछते नजर आते हैं।
शो के दौरान कपिल शर्मा प्रभास से सवाल करते हैं कि क्या इस बात में सच्चाई है कि आपको 5000 लव प्रपोजल मिले हैं। इसका जवाब देते हुए प्रभास कहते हैं कि इसमें सच्चाई हो सकती है वह कभी गिने नहीं। इस बीच कपिल बोल पड़ते हैं कि उन्हें सिर्फ एक ही लव प्रपोजल मिले थे जिससे वह शादी कर लिए। वहीं श्रद्धा की खिंचाई करते हुए कपिल कहते हैं कि श्रद्धा साहो करने के बाद वह अब तेलुगु में बातें करने लगीं हैं। यहीं नहीं वह सोते हुए भी तेलुगु ही बोलती हैं। इस बात श्रद्धा कहती हैं कि यह सच बात है।
श्रद्धा आगे कहती हैं कि तेलुगु सिखना काफी मुश्किल था लेकिन काफी मस्तीभरा रहा। वह कहती हैं कि तेलुगु भी हिंदी की तरह ही है। वहीं नील नितिन मुकेश शो के दौरान इस बात का खुलासा करते हैं कि फिल्म में जानी गद्दार के किरदार के लिए हां बोलने के बाद दिल्ली जाते वक्त जब उन्होंने अपनी मां को स्क्रिप्ट दिखाई तो वह खुश नहीं थीं। उनकी मां ने कहा था कि एक सिंगर का बेटा कैसे विलेन का किरदार कर सकता है। उसे तो म्यूजिक और डांस करना चाहिए।



